हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ज्वालामुखी मंदिर मार्ग पर बनी दुकानों को खाली करने के आदेश, नप ने दिया 7 दिन का वक्त - एस्टीमेट

नगर परिषद ज्वालामुखी द्वारा ज्वालामुखी मंदिर मार्ग न. 2 पर 27 दुकानदारों को नगर परिषद द्वारा नोटिस थमाये गए हैं, जिसमें दुकानदारों से दुकानें जल्द खाली करने के निर्देश दिए गए हैं.

SHOP

By

Published : Jul 11, 2019, 7:22 PM IST

कांगड़ा: नगर परिषद ज्वालामुखी द्वारा ज्वालामुखी मंदिर मार्ग न. 2 पर 27 दुकानदारों को नगर परिषद द्वारा नोटिस थमाये गए हैं, जिसमें दुकानदारों से दुकानें जल्द खाली करने के निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि नगर परिषद द्वारा जारी नोटिस में लिखा गया है कि मार्ग नंबर 2 पर बनी दुकानों की जगह नया शापिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा. जिसमें सभी प्रकार की दुकानें बनाई जाएंगी, जिसके लिए ड्राइंग व एस्टीमेट बनकर तैयार हो गया है.

नोटिस के जरिये दुकानदारों को 7 दिन का समय दिया गया है कि वो अपनी दुकानों के आबंटन के लिए सहमति दें. वहीं, एक तरफ नोटिस मिलने के बाद दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है, तो वहीं नगर परिषद ने दावा किया है कि ये दुकानें 6 माह में बनकर तैयार हो जाएंगी.

जानकारी देते नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी देशराज चौधरी

नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी देशराज चौधरी ने बताया कि दुकानें खाली करने के लिए नोटिस दिया गया है. साथ ही दुकानदार कार्यालय में आकर ड्राइंग देख सकते हैं और अगर कोई आपत्ति है, तो बात कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि वहीं, अगर कोई दुकानदार दुकान खाली नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जाएगी.

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी देशराज चौधरी ने बताया कि जब तक नई दुकानें बनकर तैयार नहीं होती, तब तक दुकानदारों के लिए एक वैक्लपिक व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा दुकानदारों को जगह दी जाएगी, जहां वो इस दौरान अपना कारोबार कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details