हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पुलिस नॉर्थ रेंज ने किया बैठक का आयोजन, महिला अपराधों के मामलों पर हुई विशेष चर्चा

धर्मशाला स्थित एसपी कार्यालय के सभागार में बुधवार को पुलिस नॉर्थ रेंज की क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें महिला अपराधों पर विशेष रूप से चर्चा की गई.

North range Crime meeting of police
North range Crime meeting of police

By

Published : Dec 18, 2019, 8:04 PM IST

धर्मशालाः जिला मुख्यालय धर्मशाला स्थित एसपी कार्यालय के सभागार में बुधवार को पुलिस नॉर्थ रेंज की क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. बैठक में महिला अपराधों पर विशेष रूप से चर्चा की गई. वहीं, पुलिस थाना में आने वाले हर व्यक्ति की बात सुनने के निर्देश भी पुलिस अधिकारियों को दिए गए.

बैठक की अध्यक्षता डीआईजी नॉर्थ जोन संतोष पटियाल ने की. बैठक में जिला कांगड़ा, चंबा और ऊना के पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया. संतोष पटियाल ने बताया कि बैठक में अपराधों व अन्य मामलों की समीक्षा की गई.

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में संतोष पटियाल ने बताया कि बैठक में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामलों पर चर्चा की गई है. बैठक में बताया गया कि पूर्व में जिस एरिया में ड्रग पेडलर और ड्रग एडिक्ट अधिक होते थे. उन क्षेत्रों में अब काफी हद तक स्थिति नियंत्रण में है.

नॉर्थ जोन के डीआईजी ने कहा कि ड्रग समाज के लिए बहुत खतरनाक है, जिसकी रोकथाम के लिए पुलिस का अभियान जारी है. नशा निवारण निवारण कमेटियों के माध्यम से लोगों को जागरूक करके नशे के खिलाफ काम किया जा रहा है.

वीडियो.

डीआईजी ने बताया कि खनन एक्ट में 36 के लगभग विभाग हैं, जिन्हें कार्रवाई का अधिकार है. खनन के मामलों में नार्थन रेंज चालान भी बड़े हैं, जुर्माना भी बढ़ा है. खनन विभाग का भी ऐसे मामलों में सहयोग लिया जाता है.

संतोष पटियाल ने कहा कि पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि पुलिस थाना में जो भी व्यक्ति आता है, उसकी बात सुनी जाए, न कि उसे जज किया जाए. जनता का पुलिस पर विश्वास बढ़ेगा तो पुलिस को जनता का सहयोग भी मिलता और जनता का भला भी होता है. सही में देखा जाए तो जनता ही पुलिस की ताकत है.


ये भी पढ़ें- राज्यपाल पहुंचे डीसी ऑफिस, सरकारी योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details