हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नूरपुर के निजी होटलों में पुलिस की रेड, डीएसपी की अगुवाई में खंगाले गए रिकॉर्ड - नूरपुर निजी होटलों पर छापेमारी

इन्दौरा विधानसभा के नूरपुर में पुलिस ने पठानकोट-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ लगते निजी होटलों पर छापेमारी कर रिकार्डस की जांच की

Noorpur Police raids in hotels

By

Published : Sep 17, 2019, 8:48 AM IST

नूरपुर/कांगड़ा: इन्दौरा विधानसभा के नूरपुर में पुलिस ने पठानकोट-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ लगते निजी होटलों पर छापेमारी की. डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा के नेतृत्व में हुए इस औचक निरीक्षण में पुलिस ने डमटाल क्षेत्र के साथ लगते होटलों की जांच की. इस दौरान पुलिस ने होटलों के रिकार्ड भी जांचें

डीएसपी साहिल अरोड़ा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह पुलिस का एक रूटीन चेकअप है जिसमें पुलिस ये सुनिश्चित करना चाहती है कि क्या होटलों में नाबालिगों के नाम कोई रूम की बुकिंग तो नहीं है. साहिल अरोड़ा की माने तो जहां जितने वाहन खड़े हैं, उतने लोग मिले नहीं.

वीडियो.

डीएसपी ने कहा कि कई बार पुलिस टीम को देखकर लोग आगे पीछे हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने ट्रैफिक पुलिस टीम को भी साथ में लिया गया है. जिसमें अगर कोई वाहन जहां लावारिस मिलता है तो उसे जब्त किया जाएगा.

बता दें कि पंजाब सीमा के साथ लगते क्षेत्र में जहां नशे का कारोबार अपने चरम पर है. वहीं, इस क्षेत्र के होटलों में भी असामाजिक गतिविधियों का अंदेशा पुलिस को है और सोमवार की पुलिस की इस कार्रवाई को भी इसी रूप में देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बड़ाभंगाल के मुराला जोत में 1 साल बाद मिला भेड़पालक का शव, गलेशियर में दबने से हुई थी मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details