नूरपुर/कांगड़ा: इन्दौरा विधानसभा के नूरपुर में पुलिस ने पठानकोट-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ लगते निजी होटलों पर छापेमारी की. डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा के नेतृत्व में हुए इस औचक निरीक्षण में पुलिस ने डमटाल क्षेत्र के साथ लगते होटलों की जांच की. इस दौरान पुलिस ने होटलों के रिकार्ड भी जांचें
डीएसपी साहिल अरोड़ा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह पुलिस का एक रूटीन चेकअप है जिसमें पुलिस ये सुनिश्चित करना चाहती है कि क्या होटलों में नाबालिगों के नाम कोई रूम की बुकिंग तो नहीं है. साहिल अरोड़ा की माने तो जहां जितने वाहन खड़े हैं, उतने लोग मिले नहीं.