कांगड़ा: जिला के इंदौरा विधानसभा के राजगीर गांव के सैकड़ों लोग आज भी सड़क सुविधा से वंचित हैं. 300 लोगों की आबादी वाले इस गांव में सड़क सुविधा न होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. गांव अभी भी विकास से कोसों दूर हैं. गांव के लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए शहर का रुख करना पड़ता है
आजादी के सात दशक बाद भी इस जिला में नहीं है सड़क सुविधा, कंधे पर उठाकर मरीजों को भेजते हैं अस्पताल - himachal news
आजादी के 73 साल बाद भी सड़क सुविधा न होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. आलम ये है कि अगर गांव का कोई व्यक्ति बीमार पड़ता है, तो उसे कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाते हैं.
no road facility in kangra
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल जाने वाले बच्चे खड्ड पार करके स्कूल पहुंचते हैं, लेकिन जब बारिश का मौसम होता है तो उन्हें पानी में बहने का डर रहता है. उन्होंने बताया कि गांव में कोई बीमार हो या किसी गर्भवती महिला की डिलीवरी होनी है, तो उसे कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया जाता है.
गैर सरकारी संगठन के अध्यक्ष मंगल सिंह ने बताया कि सरकार को गांव वासियों के लिए सड़क सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए. उन्होंने बताया कि सड़क न होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.