कांगड़ा:चंडीगढ़ में लापता हुए जिला कांगड़ा के युवक को ढूंढने के लिए परिजनों ने अब सरकार से मदद की गुहार लगाई है. दरअसल जिला के ज्वाली विधानसभा के ढन्न गांव का विक्रम पिछले चार दिन से लापता है और अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है.
लापता युवक विक्रम की पत्नी जीवना कुमारी ने बताया कि उसका पति विक्रम सिंह पंजाब के दसूहा में एक व्यक्ति के पास ड्राइवर की नौकरी करता था. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से विक्रम सिंह को फोन कर रहे हैं, लेकिन उसका फोन नहीं लग रहा था.
ये भी पढ़ें: किन्नौर में खेत से बरामद हुआ शव, नेपाली मूल के व्यक्ति पर हत्या का शक
ऐसे में जब मालिक से जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि विक्रम सिंह उनके साथ गाड़ी लेकर किसी काम से चंडीगढ़ गया था और रात को होटल में ठहरा था, लेकिन सुबह जब देखा तो वो कमरे से गायब था. जिससे इस संबंध में उक्त मालिक ने पुलिस थाना चंडीगढ़ में शिकायत भी दर्ज करवा दी है, लेकिन आज तक उसका कोई सुराग नहीं लगा.
बता दें कि लापता युवक के परिवार ने ज्वाली के विधायक अर्जुन सिंह से मिलकर विक्रम सिंह को तलाशने की गुहार लगाई है. विधायक ने भी आश्वासन दिया कि वो जल्द ही पुलिस और मुख्यमंत्री से मिलकर इस मामले को उठाएंगे. बता दें कि दो महीने पहले विक्रम सिंह के पिता की भी आकस्मिक मौत हो गई थी और आगामी 18 मार्च को विक्रम की छोटी बहन की शादी है.