पालमपुरःकोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने सार्वजनिक स्थलों पर दवा छिड़काव करने का फैसला लिया है. इसी कड़ी में शनिवार को महासंघ की भवारना खंड इकाई ने ब्लॉक प्रधान कुलदीप चंद की अगुवाई में सिविल अस्पताल में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया.
ब्लॉक प्रधान ने कहा कि एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने हिमाचल प्रदेश के सार्वजनिक स्थलों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट छिड़काव करने का फैसला लिया है और इसी कड़ी में खंड इकाई भवारना ने इसकी शुरुआत सिविल हॉस्पिटल से की है. कुलदीप चन्द ने आम जनता से आग्रह किया है कि बिना किसी जरूरी काम के घरों से बाहर न निकलें और भारत सरकार व स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देशों की नैतिक रूप से अनुपालना करें.