हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर आयोजनों के लिए परमिशन लेना जरूरी, आदेशों की अवहेलना पर होगी कार्रवाई - न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम के आयोजन के लिए परमिशन अनिवार्य

कोरोना संकट के बीच नए साल के जश्न पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. कांगड़ा डीसी ने बताया की न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर आयोजनों के लिए परमिशन लेना आवश्यक है. आदेशों की अवहेलना पर कड़ी कार्रवाई प्रशासन की ओर से की जाएगी.

राकेश प्रजापति, डीसी कांगड़ा
राकेश प्रजापति, डीसी कांगड़ा

By

Published : Dec 30, 2020, 7:14 PM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा में नए साल की पूर्व संध्या पर आयोजनों के लिए संबंधित एसडीएम से अनुमति लेना अनिवार्य है. उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि ऐसे आयोजनों में खुले स्थान में ध्वनि प्रसार यंत्रों के उपयोग की अनुमति नहीं होगी, जबकि पूर्व अनुमति के उपरांत ऑडिटोरियम, कॉन्फ्रेंस रूम, कम्युनिटी हॉल, बैंक्वेट हॉल जैसे सार्वजनिक परिसर में ध्वनि प्रसार यंत्र चलाए जा सकेंगे.

पर्यावरण अनुकूल पटाखे बेचे जाएंगे

राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए है और राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा पारित आदेशों के दृष्टिगत कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए अधिकतम 50 व्यक्तियों तक सामाजिक समारोहों को सीमित किया गया है. जिला में पर्यावरण अनुकूल पटाखे बेचे जाएंगे. नए साल की पूर्व संध्या पर रात्रि 11.55 बजे से 12.30 बजे तक पटाखे फोड़ने का समय होगा. बाजार, सरकारी कार्यालयों, साइलेंस जोन और हेरिटेज बिल्डिंगों में पटाखे फोड़ना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है.

आदेशों की अवहेलना पर होगी कार्रवाई

डीसी ने कहा कि सभी नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत आतिशबाजी से उत्पन्न कचरे का वैज्ञानिक निपटान सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा के सभी सब डिविजनल मजिस्ट्रेट और कार्यकारी मजिस्ट्रेट ऐसे व्यक्ति के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के लिए अधिकृत हैं. जो इन निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:प्रदेश कांग्रेस राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की पदयात्रा पहुंची बिलासपुर, रामलाल ठाकुर ने किया स्वागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details