नूरपुर/कांगड़ाः हर आपदा के लिए हर समय तैयार रहनी वाली 7वीं एनडीआरएफ बटालियन नूरपूर बौड-धार रोड पर अपने जवानों को ट्रेनिंग के गुर सिखा रही है. यहां एक सप्ताह से जवानों को ट्रेनिंग दी जा रही है.
इस ट्रेनिंग कैंप में जवानों को हर मौसम, हर क्षेत्र में कैसे काम किया जाता है, उसके गुर सिखाये जा रहे है. बाढ़ आने, पहाड़ी क्षेत्रों में चट्टानें खिसकने और दुर्गम पहाड़ों पर कोई भी दिक्कत आने पर किस तरह जान माल की रक्षा करनी है. इस बारे में ट्रेनिंग दी जा रही है. इस ट्रेनिंग कैंप में हिमाचल सरकार की ओर से रखे वॉलंटियर को भी ट्रेनिंग दी जा रही है.