हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मैंझा में नेचर और एम्यूजमेंट पार्क बनाने की तैयारी, 2 करोड़ रुपए होंगे खर्च: विपिन परमार - फॉरेस्ट मैनेजमेंट सोसाइटी हिमाचल

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने बुधवार (Vipin parmar reached Gharana Panchayat) को ग्राम पंचायत घराणा में 20 लाख की लागत से निर्मित होने वाले वन विभाग के गैंग हट का शिलान्यास और 10 लाख से राजकीय प्राथमिक पाठशाला के नयें भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने (Nature and Amusement Park in Menjha) कहा कि मैंझा में एक नेचर और एम्यूजमेंट पार्क बनाने की तैयारी है, जिसके लिए 2 करोड़ रुपए व्यय करने की सहमति बनी है.

Vipin parmar reached Gharana Panchayat
घराना पंचायत पहुंचे विपिन परमार

By

Published : Dec 22, 2021, 7:42 PM IST

पालमपुर:विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने (Vipin parmar reached Gharana Panchayat) बुधवार को ग्राम पंचायत घराणा में 20 लाख की लागत से निर्मित होने वाले वन विभाग के गैंग हट का शिलान्यास और 10 लाख से राजकीय प्राथमिक पाठशाला के नयें भवन का लोकार्पण किया. घराणा में जनसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने इलाके के लोगों को वन विभाग के विश्राम गृह और स्कूल के नयें भवन की बधाई देते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की मांग पूरा करने का प्रयास किया गया है.


उन्होंने कहा कि सुलाह विधानसभा क्षेत्र में 13 विलेज फॉरेस्ट मैनेजमेंट सोसाइटियों के माध्यम से भी विभिन्न कार्यों पर 10 करोड़ से अधिक राशि व्यय की (Village Forest Management Societies Himachal) जायेगी. उन्होंने कहा कि घराणा विलेज फॉरेस्ट मैनेजमेंट सोसाइटी को भी पौधरोपण, भू संरक्षण एवं लैंटाना उन्मूलन इत्यादि कार्यों के लिये भी 50 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं.

परमार ने कहा कि वन विभाग द्वारा 6 जल भण्डारण साइटों को विकसित करने के लिए 83 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि मैंझा के पास नेचर पार्क बनाने के लिए 2 करोड़ रुपए व्यय किये जाएंगे और एडीबी के सहयोग से पर्यटन विभाग ने यहां एम्यूजमेंट पार्क बनाने के भी 2 करोड़ रुपए व्यय (Nature and Amusement Park in Menjha) करने की सहमति दी है.

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त वन विभाग द्वारा धीरा में सामुदायिक भवन बनाने पर 25 लाख रुपए व्यय किये जाएंगे और इसके लिये 10 लाख जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि खैरा में जल संरक्षण ढांचा बनाने के लिये 20 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं. परमार ने कहा कि सुलह हलके में जल जीवन मिशन में पेयजल योजनाओं के सुधार और निर्माण पर लगभग 75 करोड़ रुपए से अधिक राशि व्यय की जा रही है.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा ब्रिक्स में 35 करोड़ की पेयजल योजना स्वीकृत की गई है. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में घराणा के लिए (Jal Jeevan Mission Himachal) उठाऊ पेयजल योजना लाहडू-भंवार पर 1 करोड़ 44 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उठाऊ पेयजल योजना लाहडू-बच्छवाई ने निर्माण पर भी 2 करोड़ 46 लाख रुपए व्यय किये जा रहे हैं और इस योजना का लगभग 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है.

उन्होंने लोक निर्माण विभाग को घराणा-अलसा (Vipin parmar in Sulah Constituency) सड़क कार्य आरंभ करने के आदेश दिए. उन्होंने सेरस सड़क के लिए 10 लाख, राजकीय प्राथमिक स्कूल के बच्चों के लिए 11 हजार, विभिन्न महिला मंडलों को 11-11 हजार देने की भी घोषणा की.

ये भी पढ़ें:जल शक्ति मंत्री महेंद्र ठाकुर सीने में दर्द की शिकायत पर मंडी अस्पताल में भर्ती, CM ने जाना हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details