धर्मशाला:राष्ट्रीय युवा उत्सव में देश के विभिन्न प्रांतों से 5 हजार युवा प्रतिनिधि भाग लेंगे. यह उत्सव 12 से 16 जनवरी 2022 तक आयोजित किया जाएगा. यह पहली मर्तबा होगा कि यहां राष्ट्रीय उत्सव आयोजित किया जाएगा. यह जानकारी युवा सेवाएं एवं खेल मंत्रालय की सचिव उषा शर्मा ने शुक्रवार को दी. वह मिनी सचिवालय सभागार में राष्ट्रीय युवा उत्सव के सफल आयोजन संबधी व्यवस्थाओं के लिए बैठक की अध्यक्षता कर रही थी. उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने के उदेश्य से ऐसे उत्सवों का आयोजन किया जाता है. जिसमें पूरे देश भर के युवा अपनी- अपनी संस्कृति और परंपराओं का आदान प्रदान एक दूसरे के साथ करते हैं.
उन्होंने कहा कि 12 से 16 जनवरी तक चलने वाले इस उत्सव में लोक नृत्य, लोक गीत, वन एक्ट प्ले, शास्त्रीय संगीत, हारमोनियम, तबला, मृदंग, वीणा, बांसुरी, सितार, मणिपुरी, ओड़िसी, कूचीपुड़ी, भारत नाट्यम और कथक नृत्य कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा. इसके अलावा युवा कलाकार शिविर, युवा कृति, खान-पान उत्सव, रोमांचकारी शिविर, सुविचार और युवा सम्मेलन जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे .उन्होंने कहा कि मंत्रालय इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हरसंभव मदद प्रदान करेगा. इससे पहले युवा सेवाएं मंत्रालय के सह सचिव एनके मिस्त्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में हर वर्ष एक प्रदेश में राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है .