धर्मशाला:जिला मुख्यालय धर्मशाला में 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों पर धर्मशाला के जिला परिषद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
इस दौरान स्कूल, कॉलेज स्टूडेंटस सहित डाइट के प्रशिक्षुओं ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान गीत-संगीत और लघु नाटिकाएं भी प्रस्तुत की गई. इस दौरान जिला स्तर के अधिकारी भी मौजूद रहे.