पालमपुरः राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा ने 'एक पेड़ पुरानी पेंशन के नाम' अभियान की शुरूआत की. इसे लेकर बैनर के तले देश भर में एनपीएस कर्मचारियों ने अपने घरों व आसपास के क्षेत्र में पौधारोपण किया. प्रदेश में भी इस अभियान को लेकर कर्मचारियों ने पेड़-पैधे लगाए और संघर्ष जारी रखने का प्रण लिया.
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने बताया कि इस अभियान में प्रदेश के लगभग 80 हजार कर्मचारियों ने भाग लिया है. बरसात के मौसम में पौधारोपण के साथ ही संघर्ष को जारी रखने का लिए प्रण भी लिया.
पेड़ों से पर्यावरण और पेंशन से बुढ़ापा होता है सुरक्षित
प्रवीण शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार पेड़ों से पर्यावरण सुरक्षित बनता है, उसी प्रकार बुढ़ापे में पेंशन कर्मचारियों का जीवन सुरक्षित बनाती है. एनपीएस व्यवस्था किसी भी तरह से कर्मचारी हित में नहीं है और इस व्यवस्था में 10 फीसदी सरकार एनएसडीएल कंपनी को कर्मचारियों के नाम पर देती है और दस फीसदी कर्मचारियों का कटता है जो कि न तो कर्मचारी हित में होता है और ना ही देश हित में.