पालमपुरः राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश ने रविवार को पुरानी पेंशन बहाली के लिए जन जागरूकता अभियान का आगाज किया. इसके तहत प्रदेश के हजारों कर्मचारियों ने अपने घरों के बाहर पोस्टर लगाकर सभी कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए सरकार से पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग की.
संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि पूरे देश के 60 लाख और हिमाचल प्रदेश के 80 हजार कर्मी सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य कर रहे हैं जबकि मई 2003 के बाद के कर्मचारियों का भविष्य न्यू पेंशन स्कीम के कारण असुरक्षित हो चुका है.
प्रवीण शर्मा ने कहा कि एनपीएस के नाम से कर्मचारियों के भविष्य निधि फंड को शेयर मार्केट में लगाया जाता है और रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों का ही 40 फीसदी पैसा रखकर नाममात्र 500 से लेकर 2,000 तक की पेंशन प्रदान करती है. सरकार द्वारा दिया गया 10 फीसदी अंशदान जो कि हर महीने अरबों में एनएसडीएल कंपनी के हवाले किया जाता है न तो कर्मचारी के काम आता है और न ही देश के काम आता है.