धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश की शीतकालीन राजधानी धर्मशाला एक और राष्ट्रीय स्तरीय कॉन्फ्रेंस की मेजबानी के लिए तैयार है. 18 से 20 सितंबर तक पर्यटन मंत्रियों का तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन धर्मशाला में आयोजित (National Conference of State Tourism Ministers) होगा. केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से आयोजित होने वाली इस नेशनल कॉन्फ्रेंस में देश के सभी राज्यों के पर्यटन मंत्री शिरकत करेंगे. पर्यटन मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन रविवार 18 सितंबर से मंगलवार 20 सितंबर तक धर्मशाला के एक निजी होटल में होगा. इस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. जिसमें राज्यों के पर्यटन मंत्रियों के अलावा पर्यटन सचिव और भारत सरकार के आला अधिकारी भी शिरकत करेंगे.
पर्यटन का खाका होगा तैयार-पर्यटन मंत्रियों के इस सम्मेलन में पर्यटन क्षेत्र की उम्मीदों और मुश्किलों पर मंथन (Tourism Ministers Meeting in Dharamshala) होगा. हिमाचल जैसे देश के कई राज्य हैं जिनकी आर्थिकी का मुख्य जरिया पर्यटन है. ऐसे राज्यों के सामने अपनी-अपनी चुनौतियां हैं, जिनके बारे में इस सम्मेलन में चर्चा हो सकती है. कोरोना काल में पर्यटन और उससे जुड़े लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा. जिसका असर कई परिवारों से लेकर राज्यों के खजाने पर भी पड़ा, इससे उबरने के लिए भी पर्यटन मंत्रियों के सम्मेलन में रणनीति पर चर्चा हो सकती है. कुल मिलाकर इस बैठक में पर्यटन का खाका तैयार किया जाएगा.
कौन-कौन होगा शामिल-पर्यटन मंत्रियों की बैठक में कई जाने-माने चेहरे भी शिरकत (National Conference of State Tourism Ministers) करेंगे. इनमें आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव, बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव जैसे चर्चित चेहरे शामिल हैं. ये तीनों विशेष अतिथ कार्यक्रम के पहले दिन इस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.