कांगड़ाःप्राचीन सिद्ध पीठ मां बगलामुखी बनखंडी में हिमाचल के प्रसिद्ध नाटी कलाकार कुलदीप शर्मा ने मां बगलामुखी से आशीर्वाद प्राप्त किया. मंदिर के महंत रजत गिरी के आदेशानुसार महंतनी राजकुमारी जी ने उन्हें मां का स्वरूप भेंट किया.
मां बगलामुखी के दर पहुंचे नाटी किंग, कहा- बॉलीवुड में जल्द होगी हिमाचली नाटी की एन्ट्री - वनरक्षक फिल्म की शूटिंग
कुलदीप शर्मा ने महामाई का गुणगान करते हुए बताया कि महामाई की कृपा से बॉलीवुड में हिमाचली नाटी की प्रस्तुति जल्दी ही आपके सामने होगी. वनरक्षक फिल्म की शूटिंग भी 15 अक्टूबर से आरंभ होने वाली है. साथ में ही यारियां फिल्म जल्द ही आप सभी के सामने आने वाली है.
पत्रकारों से बात करते हुए कुलदीप शर्मा ने महामाई का गुणगान करते हुए बताया कि हाल ही में महामाई की कृपा से बॉलीवुड में हिमाचल की नाटी की प्रस्तुति जल्दी ही आपके सामने होगी. वनरक्षक फिल्म की शूटिंग भी 15 अक्टूबर से आरंभ होने वाली है. साथ में ही यारियां फिल्म जल्द ही आप सभी के सामने आने वाली है.
नाटी किंग ने कहा कि इस फिल्म को अधिक से अधिक देखें. मां बगलामुखी के प्रांगण में जब उनके प्रशंसकों को ज्ञात हुआ कि हिमाचल के नाटी सरताज मां के दरबार में आए हैं तो उन्होंने सेल्फी लेने का आग्रह किया तो नाटी किंग ने किसी भी प्रशंसक को मना नहीं किया. कुलदीप शर्मा ने काफी समय मां के दरबार मे व्यतीत किया.