धर्मशाला: नगर निगम धर्मशाला एक नई शुरुआत करने जा रहा है. शहर को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए निगम अब 12 हजार घरों को सूखे और गीले कूड़े के लिए दो-दो डस्टबिन देगा. निगम ने यह भी तय किया है कि शहर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. जहां पर लोग कूड़ा डस्टबिन में नहीं फेंकते हैं. उन लोगों पर सीसीटीवी के जरिए नजर रखी जाएगी.
शहर को स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम की नई पहल, हर घर में लगेगी 2 डस्टबिन - Dharamshala
डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन के बाद अब नगर निगम धर्मशाला शहर के करीब 12 हजार घरों को दो-दो डस्टबिन देने वाला है. शहर में गंदगी फैलाने वालों पर सीसीटीवी कैमरे के जरिए नजर रखी जाएगी.
नगर निगम के मेयर देवेन्द्र जग्गी ने कहा कि नगर निगम के तहत आने वाले 12 हजार घरों को अपनी तरफ से दो-दो डस्टबिन देने जा रही हैं. उन्होंने कहा कि एक मे गीला कूड़ा और एक में सूखा कूड़ा डाला जाएगा और निगम हर दिन इसको घरों से एकत्रित करेगा.
मेयर देवेन्द्र जग्गी ने कहा कि निगम ने 20 से 25 स्थान चयनित किये है, जहां पर लोग कूड़े को बाहर फेंकते है या फिर डस्टबिन के बाहर रख देते हैं. उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे और यदि कोई व्यक्ति कूड़े को बाहर फेंकता नजर आता है तो उस पर 500 से एक हजार रुपया जुर्माना वसूला जाएगा.