हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जयराम सरकार CUHP के कैम्पस खोलने के लिए वचनबद्ध नहीं: मुकेश अग्निहोत्री

कांगड़ा के देहरा में नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं संग बैठक की. इस दौरान नेता विपक्ष ने कहा कि देहरा और धर्मशाला दोनों जगहों पर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कैम्पस खोलने की सारी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं, लेकिन फिर भी प्रदेश की जयराम सरकार कैम्पस को खोलने के लिए वचनबद्ध नहीं है.

Mukesh Agnihotri said Jairam government not committed
Mukesh Agnihotri said Jairam government not committed

By

Published : Jan 19, 2020, 1:08 PM IST

ज्वालामुखीः जिला कांगड़ा के देहरा में नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं संग बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही कांग्रेस ने सरकार को घेरने के लिए आगामी रणनीति भी तैयार की. इस दौरान नेता विपक्ष ने प्रदेश की जयराम सरकार को आड़े हाथों लिया.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि देहरा और धर्मशाला दोनों जगहों पर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कैम्पस खोलने की सारी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं, लेकिन फिर भी प्रदेश की जयराम सरकार कैम्पस को खोलने के लिए वचनबद्ध नहीं है.

वीडियो.

नेता विपक्ष ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने हमेशा विकास की राजनीति की है. इसके विपरीत जयराम की सरकार ने 2 भर्तियां प्रदेश में करवाई और दोनों पर ही सवालिया निशान लग रहे हैं. उन्होंने कहा कि खनन और नशे के माफिया भी प्रदेश में सक्रिय है. खड्डों के खनन की खबरें रोजाना मिल रही हैं और जयराम सरकार इन पर ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है.

वहीं, इस मौके पर मुकेश अग्निहोत्री ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर अपनी विधानसभाओं में कांग्रेस की सरकारों की ओर से पूर्व में करवाए गए विकासात्मक कामों को घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नब्ज भी टटोली.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जस्वा-परागपुर की कांग्रेस मंडल की कार्यकारिणी जल्द बनाने के लिए नेता विपक्ष के आगे दिलीप वर्मा के नाम की पैरवी की. इस पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जल्द ही संगठन के शीर्ष नेतृत्व से बात कर जस्वा-परागपुर और देहरा विधानसभाओं के अध्यक्षों की ताजपोशी की जाएगी.

ये भी पढ़ें- बीड़ बिलिंग में यूसुफ पठान ने उठाया पैराग्लाइडिंग का लुत्फ, पायलट नवीश पाल के साथ भरी उड़ान

ABOUT THE AUTHOR

...view details