धर्मशाला/कांगड़ाः पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. धोनी अपनी कप्तानी और बेटिंग के लिए विश्व क्रिकेट में अलग पहचान रखते हैं. दुनिया के हर कोने में उनकी काफी चर्चा होती है.
महेंद्र सिंह धोनी का एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में सराहनीय प्रदर्शन रहा है. धोनी ने एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में वन-डे, टी-20 के साथ-साथ आईपीएल के कई मैच खेले हैं. धर्मशाला में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में धोनी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. मार्च 2017 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे ने टीम का नेतृत्व किया था.
महेंद्र सिंह धोनी ने धर्मशाला में साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए डे-नाइट एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया की लाज बचाई थी. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में मैदान में उतरी भारतीय टीम को धोनी ने 112 के स्कोर तक पहुंचाया था. मैच के दौरान धोनी ने 65 रन की पारी खेली थी.