हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ज्वाला मां के दर्शन करने पहुंचे MS बिट्टा, मां बगलामुखी दरबार में भी झुकाया शीश - himachal pradesh news

एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एमएस बिट्टा ने मां ज्वालामुखी की दिव्य ज्योतियों के दर्शन किए. वहीं, उन्होंने मां बगलामुखी दरबार में भी शीश झुकाया. उन्होंने पत्रकारों से बात करते कहा कि आज हमारी भारत मां सुरक्षित है, हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं, हमारे जवान सुरक्षित हैं, हमारा राष्ट्र मजबूत हो रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे मन में अगर प्रथम राष्ट्र है तो हमारे मंदिर, गुरुद्वारे, मस्जिद व गिरिजाघर सब मजबूत हैं.

Anti Terrorist Front President MS Bitta
फोटो.

By

Published : Sep 27, 2021, 3:52 PM IST

ज्वालामुखी: एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एमएस बिट्टा ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए नेतृत्व में राष्ट्र को मजबूत बताया. बिट्टा ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में जुटे पीएम नरेंद्र मोदी को मेरी भी उम्र लग जाए. मोदी ने 70 साल से देश के अंदर जम्मू कश्मीर में लगी 370 नाम की कैंसर की बीमारी को ठीक किया है. एमएस बिट्टा देवभूमि हिमाचल में देवी दर्शनों के लिए आए हैं. यहां उन्होंने मां ज्वालामुखी की दिव्य ज्योतियों के दर्शन किए.

उन्होंने मां बगलामुखी दरबार में भी शीश झुकाया. उन्होंने पत्रकारों से बात करते कहा कि आज हमारी भारत मां सुरक्षित है, हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं, हमारे जवान सुरक्षित हैं, हमारा राष्ट्र मजबूत हो रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे मन में अगर प्रथम राष्ट्र है तो हमारे मंदिर, गुरुद्वारे, मस्जिद व गिरिजाघर सब मजबूत हैं.

बिट्टा ने कहा कि अगर हमारा राष्ट्र कमजोर है तो सबकुछ कमजोर है. बिट्टा ने मिसाल देते हुए कहा कि राम जन्मभूमि, अक्षरधाम, रघुनाथ मंदिर, हरमंदर साहिब पर हमला हुआ. बिट्टा ने कहा यह सारी घटनाएं तभी होती हैं जब हमारा राष्ट्र कमजोर होता है.

वीडियो.

बिट्टा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र मजबूत है. बिट्टा ने कहा कि आज हमारी सीमाएं सुरक्षित है. बिट्टा ने कहा कि आज आप पहले के और आज के जम्मू कश्मीर में फर्क देखें. आंतकवाद, बम ब्लास्ट, गोलियां अब कहां हैं. बिट्टा ने कहा कि हमारा राष्ट्र हमेशा मजबूत रहे मां से यही कामना करने आया हूं. बिट्टा ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी को मेरी उम्र भी लग जाए.

बिट्टा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र मजबूत हुआ है जिसका परिणाम है कि जम्मू और कश्मीर में अब फिजाएं बदल गई हैं. आए दिन होने वाली घटनाओं पर अंकुश भी लगा है. जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटाई है. बिट्टा बोले 70 साल में जम्मू कश्मीर में 370 नाम की कैंसर की बीमारी लगी थी वो ठीक हुई है.

वहीं, बिट्टा बोले कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर के मसले पर भी राजनीति करने वालों के ऊपर विराम लगा दिया है. यह अपने आप में राष्ट्र को मजबूत करने की पहल है. इसे हमें राजनीति से ऊपर उठकर देखना चाहिए. बिट्टा ने सभी राजनीतिक पार्टियों से आग्रह किया कि आज हमें सबसे पहले राष्ट्र के प्रति सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्या आज हमारी बहनों के सुहाग सुरक्षित हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें-ये हैं हिमाचल की फेमस 10 टूरिस्ट डेस्टिनेशन, होता है स्वर्ग का एहसास

ABOUT THE AUTHOR

...view details