पालमपुर:राज्य स्तरीय होली महोत्सव 2022 के (state level Holi Festival 2022) आयोजन को लेकर बुधवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता सांसद इंदु गोस्वामी ने की. इस अवसर पर सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि पालमपुर होली (Indu Goswami meeting in Palampur) का समृद्ध और धार्मिक इतिहास है और इसके महत्व को बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा कि मेले सभी के होते हैं और हमे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अपनी सांस्कृतिक, धरोहर और परंपराओं को सहेजने तथा संरक्षित रखने के लिए सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि मेले और उत्सव हमारी संस्कृति, रीति रिवाजों और भाईचारे के प्रतीक है, जिससे लोगों का मनोरंजन भी होता है. उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक संध्याओं को मनोरंजक तथा आकर्षक बनाने के लिए लोगों से सुझाव आमंत्रित किए जाएं. उन्होंने स्थानीय कलाकारों के साथ प्रदेश की उभरती प्रतिभाओं को मौका देने के निर्देश दिए. उन्होंने होली उत्सव के लिए भी हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. सांसद ने पालमपुर प्रशासन को एक बड़ा मैदान बनाने के लिए भूमि चयन करने के दिशा निर्देश जारी किए, ताकि बच्चों को खेल मैदान के अतिरिक्त बड़े आयोजनों के लिए स्थान प्राप्त हो सके.