हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मां ने 10 साल की बेटी से की क्रूरता, POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज - पालमपुर क्राइम न्यूज

बैजनाथ के एक गांव में महिला द्वारा अपनी 10 साल की बेटी को क्रूरता से घायल करने का मामला सामने आया है. बच्ची की हालत गंभर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया गया है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

mother assaulted daughter palampur
mother assaulted daughter palampur

By

Published : Apr 24, 2020, 11:56 PM IST

पालमपुरःउपमंडल बैजनाथ के एक गांव में महिला ने अपनी 10 साल की बेटी को ही घायल कर दिया है. बच्ची की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया गया है. घायल करने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार महिला ने 10 साल की अपनी बेटी के गुप्तांग में वार कर उसे घायल कर दिया जिससे उसे काफी चोटें आई हैं. शाम को बच्ची का पिता घर वापस आया तो उसे दर्द से रोते देखा. पूछने पर बच्ची ने आपबीती सुनाई.

बच्ची के पिता ने उसे तुरंत प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र में लाया. यहां चिकित्सक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, लड़की की हालत गंभीर होने के चलते उसे राजकीय चिकित्सालय रेफर किया गया. यहां से बच्ची को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

डीएसपी पूर्ण चंद ने बताया कि लड़की के मां के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. महिला ने अपनी बेटी से क्ररुता क्यों की, इसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-गेहूं से भरा ट्रक खाई में गिरा, ड्राइवर और कंडक्टर ने गवाई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details