धर्मशाला:कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (Confederation of Indian Industry) द्वारा जस्टिस मेहर चंद महाजन ट्रस्ट (Justice Meher Chand Mahajan Trust) के साथ मिलकर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के खनियारा में नॉर्थ इंडिया का पहला मल्टी स्किल सेंटर चलाया जा रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में छात्र अब एडवांस कोर्स करके अपने स्वरोजगार और रोजगार के लिए तैयार हो रहे हैं. इसके साथ ही अब 42वां मॉडल करियर सेंटर (Model Career Center in Dharamsala) भी यहां 1 सितंबर से शुरू होने जा रहा है.
इस सेंटर में जिला सहित पड़ोसी राज्यों के युवा भी रजिस्ट्रेशन करवाकर अपने लिए रोजगार के द्वार खोल सकेंगे. इसमें निशुल्क ही काउंसलिंग टेस्ट करवाकर रजिस्ट्रेशन की जाएगी. ग्लोबल इन्वेस्टर मीट धर्मशाला में सीआईआई की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में धर्मशाला में स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोलने की बात कही गई थी. जिससे युवाओं को रोजगार के लिए तैयार किया जा सके. इसके चलते ही एमसीएम ट्रस्ट सीआईआई हिमाचल के साथ मिलकर युवाओं का हुनर निखार कर उन्हें इंडस्ट्री के लिए तैयार कर रहे हैं.