हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मशाला में जल्द चलेंगी इलेक्ट्रॉनिक बसें, इसी साल पूरा होगा बस अड्डे का निर्माण कार्य: विशाल नेहरिया - धर्मशाला में बस अड्डे का निर्माण

धर्मशाला बस अड्डे के निर्माण कार्य को लेकर मंगलवार को धर्मशाला में एक रिव्यू बैठक (Review meeting of Dharamshala bus stand) की गई. बैठक की अध्यक्षता विधायक विशाल नेहरिया ने की. बैठक के दौरान बस अड्डे के निर्माण को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. इस दौरान विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि जल्द धर्मशाल में इलेक्ट्रॉनिक बसें चलेंगे और यहां पर बस अड्डे का निर्माण भी इसी साल पूरी किया जाएगा.

mla vishal nehria
विधायक विशाल नेहरिया

By

Published : Feb 8, 2022, 4:56 PM IST

धर्मशाला:धर्मशाला बस अड्डे के निर्माण कार्य को लेकर मंगलवार को धर्मशाला में एक रिव्यू बैठक (Review meeting of Dharamshala bus stand) की गई. बैठक की अध्यक्षता विधायक विशाल नेहरिया ने की. बैठक में बस अड्डे के निर्माण करने वाली कंपनी के कर्मचारी, एचआरटीसी धर्मशाला के आरएम पंकज चड्डा व एसडीएम भी उपस्थित रही. बैठक के दौरान बस अड्डे के निर्माण को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई.

इस दौरान धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया ने (Vishal Nehria on Dharamshala bus stand) कहा कि धर्मशाला की जनता को इसी वर्ष नए बस अड्डे का निर्माण करके उन्हें सौंप दिया जाएगा. विधायक विशाल नेहरिया ने बताया कि बस अड्डे का निर्माण 20 कनाल भूमि पर होगा. जिसमें 50 बसों की पार्किंग सहित छोटे 100 वाहनों की पार्किंग की सुविधा रहेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश का यह पहला सबसे अधुनिक बस अड्डा होगा, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक बसों को चार्जिंग की सुविधा भी मुहैया होगी तथा यात्रियों के बैठने के लिए एयरपोर्ट जैसी सुविधा भी यहां पर आने वाले लोगों को प्रदान की जाएगी.

विधायक विशाल नेहरिया.

उन्होंने बताया कि इस बस अड्डे में प्रदेश की संस्कृति की झलक भी पर्यटकों को देखने को मिलेगी. उन्होंने बताया कि बस अड्डे का नक्शा आते ही 20 फरवरी को फिर से बैठक होगी तथा उसके बाद इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. नेहरिया ने कहा कि बैठक में बस अड्डे का निर्माण कार्य इसी वर्ष पूरा करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है. धर्मशाला में शीघ्र ही इलेक्ट्रॉनिक बसें (Electronic buses in Dharamshala) चलना शुरू हो जाएंगी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन काल के दौरान बिना बजट के ही इस अड्डे का शिलान्यास कर दिया था. जिसका भार उन्होंने फिर नगर निगम पर डाल दिया था. उन्होंने कहा कि भाजपा ने चार सालों में जो भी शिलान्यास किए हैं. उनका कार्य समय पर पूरा करके उद्घाटन भी किए जाएगा. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य भी शीध्र शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भूमिगत डस्टबिन को लगाकर और गंदगी को बढ़ावा दिया. कूड़े कचरे के समाधान को लेकर एक नई योजना बनाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:40 साल बाद शिमला का नया डेवलपमेंट प्लान जारी, राजधानी के 17 ग्रीन एरिया में घर बनाने की छूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details