धर्मशालाः प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही कोतवाली-ज्यूल सड़क के विस्तारीकरण पर 14.50 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. यह जानकारी विधायक विशाल नेहरिया ने बुधवार सड़क के कार्य का निरीक्षण करने के दौरान दी. उन्होंने कहा कि साढ़े 22 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर रिटेनिंग वाल लगाने के साथ-साथ सड़क की चौड़ाई भी बढ़ाई जा रही है. उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को सड़क कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए.
विशाल नेहरिया ने कहा कि क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और इस सड़क के बनने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही स्थानीय लोगों को भी आवागमन की बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी. विशाल नेहरिया ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में सड़कें भाग्य रेखाओं के समान हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के विकास को विशेष महत्व दिया जा रहा है. आने वाले समय में स्मार्ट सिटी धर्मशाला और साथ लगते ग्रामीण क्षेत्र विकास का मॉडल बन कर उभरेंगे.