धर्मशाला: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन द्वारा कांग्रेस पार्टी को छोड़ भाजपा का दामन थामने पर धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया ने उनका स्वागत किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर्ष महाजन कांग्रेस पार्टी के बहुत बड़े कद्दावर और वरिष्ठ नेता थे. मगर कांग्रेस पार्टी में उनकी अनदेखी और मची हुई खींचतान का नतीजा है कि आज उन्होंने कांग्रेस को छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है.
विधायक विशाल नेहरिया ने कहा (MLA Vishal Nehria on Congress) कि भाजपा की नीयत और नीतियां एकदम जन हितैषी हैं. यही वजह है कि दूसरी पार्टियों के नेता एक-एक कर अपनी पार्टी का दामन छोड़ भाजपा में चले आ रहे हैं, यहां उनका पूरा मान सम्मान होगा ये उन्हें भी मालूम है. विशाल नेहरिया ने कहा कि जिस तरह से विपक्षी दलों में चुनावों को लेकर खलबली मची हुई है. इससे एक बात स्पष्ट है कि अभी भी भाजपा की ही सरकार है और भविष्य में भी भाजपा की ही सरकार आने वाली है. इसमें कोई दो राय नहीं है. विशाल नेहरिया ने कहा कि आज वो दौर आ चुका है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता भी कांग्रेस को छोड़ कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं.