धर्मशाला: विधायक विशाल नेहरिया (MLA Vishal Nehria) द्वारा धर्मशाला के वार्ड नंबर 8 से जन जागरण पदयात्रा अभियान (Jan Jagran Padyatra Campaign) की शुरुआत की गई. यह जन जागरण अभियान धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के सभी ब्लॉक स्तर पर लोगों से रूबरू होगा और लोगों को प्रदेश सरकार की योजनाओं और उनसे जनता को हुए लाभ के बारे में अवगत करवाया जाएगा.
विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि इस पदयात्रा में त्रिदेव स्तर के जो कार्यकर्ता है उनके घरों में जाकर उनकी नेम प्लेट लगाएंगे और वहीं, पर पन्ना प्रमुख वह अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिशन रिपीट को लेकर बैठकें की जाएंगी. विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि मैं इस दौरान प्रदेश सरकार द्वारा पिछले 4 सालों में किए गए विकास को लेकर भी जनता को जागृति किया जाएगा और उनसे अन्य किसी भी दल के बहकावे में न आने की अपील भी की जाएगी.