हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आम आदमी पार्टी केवल पॉलिटिकल गुब्बारा: विशाल नेहरिया - MLA Vishal Nehria on aap

विधायक विशाल नेहरिया ने आम आदमी पार्टी को (MLA Vishal Nehria on aap) राजनीतिक गुब्बारा करार देते हुए कहा कि चुनाव के बाद यह फटकर गायब हो जाएगा. विशाल नेहरिया ने कहा कि विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता घटिया विचारधारा पर उतर आए हैं. उन्होंने कहा सत्ता के लालची कांग्रेसी अपने फायदे के लिए जनता को लगातार गुमराह कर रही है.

MLA Vishal Nehria on aap
विधायक विशाल नेहरिया

By

Published : Apr 7, 2022, 8:35 PM IST

धर्मशाला: विधायक विशाल नेहरिया (MLA Vishal Nehria) द्वारा धर्मशाला के वार्ड नंबर 8 से जन जागरण पदयात्रा अभियान (Jan Jagran Padyatra Campaign) की शुरुआत की गई. यह जन जागरण अभियान धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के सभी ब्लॉक स्तर पर लोगों से रूबरू होगा और लोगों को प्रदेश सरकार की योजनाओं और उनसे जनता को हुए लाभ के बारे में अवगत करवाया जाएगा.

विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि इस पदयात्रा में त्रिदेव स्तर के जो कार्यकर्ता है उनके घरों में जाकर उनकी नेम प्लेट लगाएंगे और वहीं, पर पन्ना प्रमुख वह अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिशन रिपीट को लेकर बैठकें की जाएंगी. विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि मैं इस दौरान प्रदेश सरकार द्वारा पिछले 4 सालों में किए गए विकास को लेकर भी जनता को जागृति किया जाएगा और उनसे अन्य किसी भी दल के बहकावे में न आने की अपील भी की जाएगी.

वीडियो.

उन्होंने आम आदमी पार्टी को (MLA Vishal Nehria on aap) राजनीतिक गुब्बारा करार देते हुए कहा कि चुनाव के बाद यह फटकर गायब हो जाएगा. विशाल नेहरिया ने कहा कि विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता घटिया विचारधारा पर उतर आए हैं. उन्होंने कहा सत्ता के लालची कांग्रेसी अपने फायदे के लिए जनता को लगातार गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कई गुटों में बंटी हुई है और कांग्रेस का हर कोई नेता मुख्यमंत्री बनने के ख्वाब देख रहा है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में एक बार फिर से भाजपा भारी बहुमत के साथ सरकार को रिपीट करेगी और विकास के और नए आयाम स्थापित करेगी.

ये भी पढ़ें-Dharamshala Central University: जल्द शुरू होगा निर्माण, जानें विधायक नेहरिया ने क्या कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details