धर्मशाला:राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड भवन से कोतवाली तक रोड अप्रैल तक स्मार्ट हो जाएगा. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बन रहे स्मार्ट रोड का मंगलवार को धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक विशाल नैहरिया ने (MLA Vishal Nehria inspected the road) नगर निगम महापौर ओंकार नैहरिया और उप महापौर सर्व चंद गलोटिया के साथ निरीक्षण किया.
विधायक विशाल नैहरिया ने नगर निगम (Municipal Corporation Dharamshala) और स्मार्ट सिटी परियोजना के अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए लक्षित समय में स्मार्ट रोड का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि शिक्षा बोर्ड से कोतवाली बाजार तक रोड अप्रैल में बनकर तैयार किया जाएगा. 25 करोड़ से बन रहे स्मार्ट रोड में स्मार्ट एलईडी लाइट स्थापित की जाएगी. वहीं, रोड के दोनों ओर वॉक-वे, कैमरे और डिजिटल इनफॉर्मेशन बोर्ड स्थापित किए जाएंगे. इसके आलावा रोड के दोनों ओर बिजली की तारों और पानी की पाइपों को ट्रेन्चेस में डाला जाएगा.