हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Smart City Dharamshala: विधायक विशाल नैहरिया ने स्मार्ट रोड के कार्य का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - Development work in Dharamshala

धर्मशाला स्थित शिक्षा बोर्ड भवन से कोतवाली तक के रोड को स्मार्ट बनाने (Smart City Dharamshala) के लिए किए जा रहे कार्य का धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक विशाल नैहरिया ने निरीक्षण (MLA Vishal Nehria inspected the road) किया. विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि यह रोड अप्रैल में बनकर तैयार हो जाएगा.

MLA Vishal Nehria inspected Smart Road
स्मार्ट सिटी धर्मशाला

By

Published : Dec 7, 2021, 8:16 PM IST

धर्मशाला:राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड भवन से कोतवाली तक रोड अप्रैल तक स्मार्ट हो जाएगा. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बन रहे स्मार्ट रोड का मंगलवार को धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक विशाल नैहरिया ने (MLA Vishal Nehria inspected the road) नगर निगम महापौर ओंकार नैहरिया और उप महापौर सर्व चंद गलोटिया के साथ निरीक्षण किया.

विधायक विशाल नैहरिया ने नगर निगम (Municipal Corporation Dharamshala) और स्मार्ट सिटी परियोजना के अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए लक्षित समय में स्मार्ट रोड का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि शिक्षा बोर्ड से कोतवाली बाजार तक रोड अप्रैल में बनकर तैयार किया जाएगा. 25 करोड़ से बन रहे स्मार्ट रोड में स्मार्ट एलईडी लाइट स्थापित की जाएगी. वहीं, रोड के दोनों ओर वॉक-वे, कैमरे और डिजिटल इनफॉर्मेशन बोर्ड स्थापित किए जाएंगे. इसके आलावा रोड के दोनों ओर बिजली की तारों और पानी की पाइपों को ट्रेन्चेस में डाला जाएगा.

विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि धर्मशाला में डबल इंजन की सरकार ने विकास की रफ्तार बढ़ाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धर्मशाला को स्मार्ट सिटी (Smart City Dharamshala) का तोहफा दिया और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्मार्ट सिटी के खाते में राज्य सरकार के हिस्से का बजट जमा किया और अब भाजपा समर्थित नगर निगम बनने पर स्मार्ट सिटी के कार्यों सहित धर्मशाला में अन्य विकास कार्यों में (Development work in Dharamshala) तेजी आई है. इस मौके पर नगर निगम धर्मशाला के अधिकारी एंव स्मार्ट सिटी धर्मशाला परियोजना के अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें :कुपोषण के खिलाफ जंग! कुपोषित बच्चों के लिए हिमाचल सरकार ने तैयार की एसओपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details