धर्मशालाः स्थानीय विधायक विशाल नेहरिया ने सोमवार को पौधरोपण करते हुए एक नई पहल की शुरुआत की है. विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला में बेटियों के जन्म पर पौधरोपण किया जाएगा. इसके लिए विधायक खुद बच्ची के घर जाकर पौधरोपण करेंगे.
इसी कड़ी में विधायक विशाल नेहरिया ने दाड़ी में वीना देवी और अनिल कुमार के घर जाकर पौधरोपण किया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण देश और समाज के सामने बड़ी चुनौती है. इससे निपटने के लिए सभी को सजगता बरतने की जरूरत है और अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभानी होगी.
उन्होंने कहा कि पर्यावरण की स्थिति चिंताजनक है. ऐसे में पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी बनती है. इसी मकसद के साथ उन्होंने बेटी के जन्म पर पौधरोपण करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि हर परिवार इस तरह की परंपराओं को अपनाता है तो पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सकता है.