कांगड़ा: कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते जहां पूरे देश में लॉकडाउन है, वहीं हिमाचल में कर्फ्यू लगा है. इस दौरान लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. कई परिवारों के पास राशन सामग्री भी नहीं है. ऐसे परिवारों के मदद लिए इंदौरा की विधायक रीता धीमान आगे आईं हैं.
विधायक रीता धीमान ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा. फिलहाल 1500 परिवारों के लिए राशन सामग्री तैयार की है, जिनमें 500 परिवारों को राशन सामग्री दे दी गई है. किसी भी परिवार को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा.