हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पोंग बांध विस्थापितों को मिला देहरा विधायक होशियार सिंह का साथ, दायर करेंगे याचिका - पोंग बांध विस्थापित मामला कागंड़ा

पोंग बांध से विस्थापित हुए लोगों की मांगों का देहरा विधायक होशियार सिंह ने समर्थन किया है. होशियार सिंह ने कहा कि लोग कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटकर थक चुके हैं, लेकिन उनको न्याय नहीं मिल रहा है.

mla hoshiyar singh Statement on Pong Dam Displaced
सीएम से मिलते लोग

By

Published : Dec 11, 2019, 8:08 PM IST

कांगड़ा: पोंग बांध से विस्थापित हुए लोगों की मांगों का देहरा विधायक होशियार सिंह ने समर्थन किया है. होशियार सिंह ने कहा कि लोग कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटकर थक चुके हैं, लेकिन उनको न्याय नहीं मिल रहा है.

देहरा विधायक होशियार सिंह ने कहा कि 1972 में जो प्लॉट लोगों को मिलने चाहिए थे, वो अब मिल रहे हैं वो भी टुकड़ों- टुकड़ों में दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी हजारों ऐसे मामले है, जो सिर्फ राजस्थान में जमीन से संबंधित हैं और साढ़े चार हजार परिवार अपनी जमीन का इंतजार कर रहे हैं.

वीडियो

विधायक होशियार सिंह ने कहा कि कि इस मामले में लोगों का गुस्सा जायज है और वो पोंग विस्थापितों के साथ खड़े हैं, क्योंकि वो खुद भी एक पोंग विस्थापित हैं. उन्होंने कहा कि वो मामले को लेकर उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय में पिटीशन दायर करेंगे.

होशियार सिंह ने कहा कि अब न्यायालय के जरिए जमीन की मांग नहीं की जाएगी, बल्कि मुआवजे की मांग की जाएगी. उन्होंने कहा कि जो 50 सालों में जमीन नहीं दे सके वो आगे कैसे देंगे.
सत्र के दौरान पोंग विस्थापितों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला और अपनी समस्याओं का जिक्र सीएम से किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने भी उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि इस मामले में सरकार गंभीर है और जल्द विस्थापितों को न्याय दिलवाएगी.

सीएम जयराम ठाकुर ने भी माना कि इस मामले में काफी विलंब हो चुका है, जिससे विस्थापितों को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार हर पहलू पर बारीकी से अध्ययन कर रही है और पोंग विस्थापितों की समस्याओं का निराकरण करना उनकी प्राथमिकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details