कांगड़ा: पालमपुर को नगर निगम बनाने की बात पर विधायक आशीष बुटेल ने विधानसभा शीतकालीन सत्र के पांचवे दिन सदन में अपना बयान दिया है. आशीष बुटेल ने कहा कि वो इसका समर्थन करते हैं, लेकिन सरकार को हड़बड़ी में इससे संबंधित निर्णय नहीं लेना चाहिए.
विधायक आशीष बुटेल ने सरकार को सुझाव दिया है कि जब भी पालमपुर को नगर निगम बनाने की कवायद शुरू की जाए तो सबसे पहले पालमपुर के ग्रामीण इलाकों के लोगों को विश्वास में लिया जाए. उन्होंने कहा कि सरकार जिन ग्रामीण इलाकों को नगर निगम में मर्ज करेगी सबसे पहले उन गांवों से एनओसी ली जाए. साथ ही ग्राम सभाओं से ये जानना जरूरी है कि वो नगर निगम में मर्ज होना चाहते हैं या नहीं.
विधायक आशीष बुटेल कहा कि सरकार को लोगों को बताना होगा कि नगर निगम में आने के बाद उन्हें क्या सुविधाएं दी जाएंगी और क्या इन इलाकों में विकास तेज हो पाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा सत्र में भी उन्होंने ये सवाल पूछा था कि नगर निगम बनाने के लिए क्या मापदंड हैं. तब उन्हें बताया गया कि नगर निगम बनाने के लिए कम से कम दो करोड़ की आय होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में पालमपुर नगर परिषद की आय एक करोड़ से अधिक है.
आशीष बुटेल कहा कि नगर निगम बनने के वो भी पक्षधर हैं, लेकिन सबसे पहले लोगों को विश्वास में लेना जरूरी है और उन्हें नगर निगम में मिलने वाली सुविधाओं को लेकर जागरूक करना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि अगर पालमपुर के लोग नगर निगम में जाने के लिए सहमत हैं तो वो भी सहमत हैं.