कांगड़ा/धर्मशाला:कृषि मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने मंगलवार को नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के पठियार में 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले स्वच्छता कैफे का शिलान्यास कर उसकी आधारशिला (Swachhta cafe in Pathiyar) रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि सामाजिक गतिविधियों एवं विकास में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने तथा उन्हें सशक्त व सक्षम बनाने के लिए प्रभावशाली योजनाएं आरंभ की गई हैं. समावेशी समाज के निर्माण में महिलाओं की भूमिका (Virender Kanwar in Nagrota Bagwan) महत्वपूर्ण है.
उन्होंने पठियार में स्वच्छता कैफे बनाए जाने की लोगों को बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ाने और महिलाओं द्वारा बनाये गए स्थानीय उत्पादों को विक्रय करने के लिये दो मंजिला भवन बनाया जा रहा है. उन्होंने कह कि राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां के स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर द्वारा बनाये गए प्राकलन में इसका निर्माण पत्थर, बांस और स्लेट इत्यादि के प्रयोग से किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि दो मंजिला इस स्वच्छता कैफे में 5 दुकानें, 7 वाहनों के लिये पार्किंग के अतिरिक्त पहली मंजिल में ओपन थिएटर सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने आर्किटेक्ट द्वारा बनाई गई ड्राईंग की (Facilities in Swachhta cafe Pathiyar) सराहना भी की. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के लिए प्रदेश में इस तरह के 100 आउटलेट बनाए जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त मेले और सरस मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे महिलाएं अपने उत्पादन बेहतर तरीके से बेच सकें.
उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह के बनाए गए उत्पादों को बेचने के लिए एमाजोन कंपनी से एमओयू साइन किया गया है और इस समय ऐसे 50 उत्पाद एमाजोन पर विक्रय के लिए उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि डाक विभाग से भी इन उत्पादों को बेचने के लिए एमओयू साइन किया गया है. उन्होंने कहा कि सहायता समूह (Agricultural minister of Himachal) को अपने उत्पाद बेचने के लिए बेहतर स्थान उपलब्ध हो इसके लिए भविष्य में आउटलेट की संख्या 1000 तक बढ़ाई जाएगी.