हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांगड़ा: वीरेन्द्र कंवर ने पठियार में स्वच्छता कैफे की रखी आधारशिला, ये मिलेंगी सुविधाएं - पठियार में स्वच्छता कैफे का शिलान्यास

कृषि मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने मंगलवार को नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के पठियार में 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले स्वच्छता कैफे का शिलान्यास कर उसकी आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि सामाजिक गतिविधियों एवं विकास में (Swachhta cafe in Pathiyar) महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने तथा उन्हें सशक्त व सक्षम बनाने के लिए प्रभावशाली योजनाएं आरंभ की गई हैं. समावेशी समाज के निर्माण में (Virender Kanwar in Nagrota Bagwan) महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है।

Cleanliness Cafe in Pathiar
पठियार में स्वच्छता कैफे

By

Published : Dec 14, 2021, 4:33 PM IST

कांगड़ा/धर्मशाला:कृषि मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने मंगलवार को नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के पठियार में 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले स्वच्छता कैफे का शिलान्यास कर उसकी आधारशिला (Swachhta cafe in Pathiyar) रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि सामाजिक गतिविधियों एवं विकास में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने तथा उन्हें सशक्त व सक्षम बनाने के लिए प्रभावशाली योजनाएं आरंभ की गई हैं. समावेशी समाज के निर्माण में महिलाओं की भूमिका (Virender Kanwar in Nagrota Bagwan) महत्वपूर्ण है.

उन्होंने पठियार में स्वच्छता कैफे बनाए जाने की लोगों को बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ाने और महिलाओं द्वारा बनाये गए स्थानीय उत्पादों को विक्रय करने के लिये दो मंजिला भवन बनाया जा रहा है. उन्होंने कह कि राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां के स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर द्वारा बनाये गए प्राकलन में इसका निर्माण पत्थर, बांस और स्लेट इत्यादि के प्रयोग से किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि दो मंजिला इस स्वच्छता कैफे में 5 दुकानें, 7 वाहनों के लिये पार्किंग के अतिरिक्त पहली मंजिल में ओपन थिएटर सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने आर्किटेक्ट द्वारा बनाई गई ड्राईंग की (Facilities in Swachhta cafe Pathiyar) सराहना भी की. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के लिए प्रदेश में इस तरह के 100 आउटलेट बनाए जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त मेले और सरस मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे महिलाएं अपने उत्पादन बेहतर तरीके से बेच सकें.

उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह के बनाए गए उत्पादों को बेचने के लिए एमाजोन कंपनी से एमओयू साइन किया गया है और इस समय ऐसे 50 उत्पाद एमाजोन पर विक्रय के लिए उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि डाक विभाग से भी इन उत्पादों को बेचने के लिए एमओयू साइन किया गया है. उन्होंने कहा कि सहायता समूह (Agricultural minister of Himachal) को अपने उत्पाद बेचने के लिए बेहतर स्थान उपलब्ध हो इसके लिए भविष्य में आउटलेट की संख्या 1000 तक बढ़ाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:MP Khel Mahakumbh Hamirpur: 2100 टीमों ने कराया पंजीकरण, महिला खिलाड़ियों में भी खासा उत्साह

उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित कर 1919 उन्हें सशक्त करने के प्रयास से राष्ट्रीय आजीविका मिशन चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में जिला (National Livelihood Mission Himachal) का सबसे बड़ा पशु अस्पताल जोनल अस्पताल के रूप में दिया गया है. इसके अतिरक्त चंगर क्षेत्र के लिए खंड विकास कार्यालय दिया गया है. कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश को कचरा मुक्त बनाने की दिशा में गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं.

उन्होंने पठियार, मझेठली, चहाड़ी और हटवास में क्लस्टर लेवल पर गार्बेज डिस्पोजल यूनिट (Garbage Disposal Unit in Pathiyar) बनाने के लिए 50 लाख रुपए स्वीकृत करने की बात भी कही. उन्होंने कृषि विभाग को इस क्षेत्र में बीमारी रहित बीज उपलब्धता को सुनिश्चित करने एवं किसानों को प्रशिक्षण एवं आलू की रखरखाव की ट्रेनिंग देने के आदेश दिए.

उन्होंने कहा कि पठियार और नगरोटा बगवां में नकदी फसल आलू है. आलू का बीज जो पहले पांच हजार एक सौ रुपए में दिया जाता था, उसका रेट आज तीन हजार सात सौ रुपये क्विंटल किया गया है, जिससे किसानों को काफी राहत प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि नगरोटा बगवां क्षेत्र में लावारिस पशुओं से राहत के (Potato seeds in Nagrota Bagwan) लिए गौ सदन का निर्माण भी किया जा रहा है और इस गौ सदन की चारदीवारी के लिए गौवंश संवर्धन बोर्ड के माध्यम से डेढ़ करोड रुपए उपलब्ध करवाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:धर्मशाला में विधानसभा का घेराव करने पहुंचे युकां के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प, यदोपति ठाकुर घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details