हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शीतकालीन सत्र से पहले मंत्री सरवीण चौधरी का विपक्ष पर वार, सदन में जनहित के मुद्दे उठाने की दी नसीहत - minister sarveen chaudhary attacks opposition

विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले सूबे की शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने विपक्ष पर निशाना साधा है. सरवीण चौधरी ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष को हंगामा के बजाय सदन में जनहित के मुद्दे उठाने की नसीहत दी है.

minister sarveen chaudhary attacks opposition before the winter session of the assembly
सरवीण चौधरी, शहरी विकास मंत्री

By

Published : Dec 5, 2019, 1:18 PM IST

धर्मशाला: धर्मशाला के तपोवन में अगामी 9 से 14 दिसंबर तक होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए पक्ष और विपक्ष ने अपने स्तर पर रणनीति बनानी शुरू कर दी है. शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष प्रदेश सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल और इन्वेस्टर्स मीट समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेर सकती है.

वहीं, प्रदेश भाजपा का कहना है कि जयराम सरकार जनता के हित में काम कर रही है और विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. सूबे की शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने विपक्ष को हंगामा के बजाय सदन में जनहित के मुद्दे उठाने की नसीहत दी है. सरवीण चौधरी ने कहा कि सरकार निष्पक्ष तरीके से ईमानदारी से चल रही है.

वीडियो

सरवीण चौधरी ने कहा कि सत्र के दौरान विपक्ष अपनी भूमिका खूबसूरती से निभाएं और जवाब देना सरकार का काम. शीतकालीन सत्र के दौरान लोगों को एक सप्ताह तक सीएम के समक्ष अपनी समस्याएं रखने का समय मिलता है. सत्र के दौरान क्षेत्र के लोग सीएम सहित मंत्रियों से सीधा संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित हुए DSP रामकरण सिंह, बेहतर सेवाओं के लिए मिला सम्मान

ABOUT THE AUTHOR

...view details