हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चुनावी पोस्टर में कांग्रेस के आला नेताओं की तस्वीर न होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण: बिक्रम सिंह ठाकुर - himachal today news

फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भवानी पाठानिया द्वारा प्रचार व प्रसार के लिए बनाए गए पोस्टरों में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह व अपने पिता सुजान सिंह पठानिया की ही तस्वीर लगाई है, जिसे लेकर माहौल गरमा गया है. पोस्टर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की तस्वीर न होने से प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने भवानी पठानिया पर तंज कसते हुए कहा कि भवानी पाठानिया अपने आप को कांग्रेस के सबसे बड़े नेता समझते हैं.

चुनावी पोस्टर
फतेहपुर उपचुनाव

By

Published : Oct 17, 2021, 2:16 PM IST

कांगड़ा:हिमाचल प्रदेश में उपचुनावों की हॉट सीट फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में अब आरोप प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस के पोस्टर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की तस्वीर गायब होने पर प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि भवानी पाठानिया अपने आप को कांग्रेस के सबसे बड़े नेता समझते हैं और यही वजह है कि उनके पोस्टरों से राहुल गांधी व सोनिया गांधी समेत उनके नेताओं की तस्वीरें गायब हैं.

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि भवानी पाठानिया को लगता है कि उनके पोस्टर में सोनिया और राहुल गांधी की तस्वीर लगी तो उन्हें नुकसान होगा. और यही वजह है कि भवानी के चुनाव प्रचार पोस्टर में उनके आला नेताओं को जगह नहीं मिली. उन्होंने कहा कि जब पोस्टर में जगह नहीं मिली तो भवानी के दिल में कहां मिलेगी.

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि, भवानी सिंह की सोच किस प्रकार की है यह पोस्टर देख कर साफ हो गई है. यह कांग्रेस की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि, कांग्रेस के बड़े नेताओं को पोस्टर में जगह नहीं मिल पाई है. मंत्री ने कहा कि, भवानी अपने नेताओं को सम्मान नहीं देते तो जनता को क्या देंगे.

फतेहपुर उपचुनाव

गौरतलब है कि, हिमाचल प्रदेश के फतेहपुर उपचुनावों में कांग्रेस की ओर से भवानी पाठानिया को उपचुनावों में उतरा गया है, भवानी पाठानिया के पोस्टरों से सोनिया गांधी व राहुल गांधी के साथ पार्टी अध्यक्ष व अन्य वरिष्ठ नेताओं की तस्वीरें गायब हैं. आपको बता दें कि सुजान सिंह पठानिया के निधन के बाद कांग्रेस ने उनके बेटे को टिकट देने का फैसला किया, लेकिन टिकट देने से पहले भी भवानी पाठानिया ने फतेहपुर में एक शक्ति प्रदर्शन किया था जिसमें भी अपने नाम के अलावा किसी भी वरिष्ठ नेता का नाम उनके द्वारा नहीं लगाया गया था. ऐसे में अब ये पोस्टर भवानी का उनके आला नेताओं में विश्वास न होना दर्शातें हैं.

आपको बता दें कि पार्टी अध्यक्ष के कार्यालय से पहले टिकट के बाकी दावेदारों को भी एक नॉटिस जारी हुआ था. कारण था पार्टी अध्यक्ष व अन्य नेताओं की तस्वीरें गायब होना, लेकिन यहां मामला कुछ बड़ा है क्योंकि भवानी पाठानिया ने अपने प्रचार व प्रसार में लगाए पोस्टरों में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह व अपने पिता सुजान सिंह पठानिया की ही तस्वीर लगाई है, अब ऐसे में देखना यह होगा कि क्या कांग्रेस पार्टी हाईकमान इस मामले पर कार्यवाही करती है या नहीं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश में मौसम ने बदली करवट, विभाग ने लोगों से की ये अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details