धर्मशाला: विश्व प्रसिद्ध वेटलैंड साइट पौंग डैम झील एक बार फिर से प्रवासी पक्षियों से गुलजार हो गई है. इन प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए अब पर्यटक भी भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. अब तक करीब 45 हजार प्रवासी पक्षी अलग-अलग प्रजातियों के पहुंच चुके हैं और इनके आने की तादाद लगातार बढ़ रही है. दिसंबर और जनवरी महीने में इन पक्षियों की संख्या लाखों में हो जाएगी.
पौंग डैम झील में पहुंचे विदेशी पक्षी
इन प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए भारी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक हर वर्ष यहां पहुंचते हैं. गौरतलब है कि सर्दियों का मौसम आते ही हर वर्ष विदेशी पक्षी विश्व प्रसिद्ध वेटलैंड साइड पौंग डैम झील का रुख करते हैं. दरअसल इन दिनों विदेशों में भारी बर्फबारी होती है, जिसके कारण ठंड बढ़ जाती है. जिसके चलते पक्षी यहां आ जाते हैं.
पक्षियों का शिकार करने पर कार्रवाई
इस बार अब तक रूडीशैल डक, गल तथा बारहेडेड गीज नाम के प्रवासी पक्षी पौंग डैम पहुंचे हुए हैं. विभाग ने इन पक्षियों की सुरक्षा के लिए अलग-अलग टीमें बनाई है. इन प्रवासी पक्षियों का यदि कोई व्यक्ति शिकार करता पकड़ा गया तो विभाग ने उसे जुर्माने के साथ कैद करने का भी प्रावधान किया है.