हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में बर्ड फ्लूः पौंग डैम में पर्यटन गतिविधियों पर रोक, ज्वाली में मीट-मछली की दुकानें बंद - हिमाचल में वर्ड फ्लू

पौंग डैम में वन्य प्राणी विभाग ने पर्यटन सहित अन्य सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी है. डैम में प्रवासी पक्षियों की मौत के मामले में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. जालंधर और पालमपुर पशुपालन विभाग की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है.

migrant birds died due to flu
migrant birds died due to flu

By

Published : Jan 4, 2021, 4:06 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 4:31 PM IST

जवाली/कांगड़ाः पौंग डैम में प्रवासी पक्षियों की रहस्यमयी मौंतें जारी हैं. वन्य प्राणी विभाग ने झील में पर्यटन सहित अन्य सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी है. मत्स्य आखेट पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. पौंग डैम में प्रवासी पक्षियों की मौत के मामले में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. जालंधर और पालमपुर पशुपालन विभाग की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. इसके बाद इंदौरा, ज्वाली, नूरपुर, फतेहपुर विधानसभा में चिकन, अंडे, मीट, मछली की दुकानें बंद रहेंगी. इसके साथ ही सप्लाई और बेचने पर पाबंदी लगाई गई है.

पौंग झील के 1410 क्षेत्र में जाने पर प्रतिबंध

मछुआरों और अन्य लोगों को अनाउंसमेंट से झील के 1410 एरिया में न जाने की सूचना दी जा रही है. झील में पिछले चार दिनों से प्रवासी पक्षियों की रहस्यमय मौत जारी है. विभाग के मुताबिक अभी तक मृत पाए गए करीब एक हजार प्रवासी पक्षियों की गिनती कर ली गई है. अभी और गिनती का कार्य जारी है. इनकी संख्या काफी बढ़ सकती है.

झील में पर्यटन सहित अन्य सभी गतिविधियों पर रोक

प्रतिदिन सैकड़ों विदेशी परिंदों की मौत हो रही है. शनिवार को प्रशासनिक आदेशों के चलते झील में मछली का शिकार करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. पौंग झील में हर साल अक्टूबर से मार्च तक रूस, साइबेरिया, मध्य एशिया, चीन, तिब्बत आदि देशों से विभिन्न प्रजातियों के रंग-बिरंगे परिंदे लंबी उड़ान भर यहां पहुंचते हैं और पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. अब इन पक्षियों की अचानक मौत हो रही है. वन्यप्राणी विभाग ने बर्ड फ्लू की आशंका के चलते जिलाधीश कांगड़ा को अवगत करवा झील में सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगा दी है.

मृत पक्षियों के सैंपल जांच के लिए भेजे भोपाल

मृत परिंदों के सैंपल लेकर मध्य प्रदेश के भोपाल की एक प्रयोगशाला में भेजे गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. पौंग झील के सहायक मत्स्य निदेशक जय सिंह ने भी माना कि उन्हें जिलाधीश कांगड़ा के कार्यालय से पौंग झील में प्रवासी पक्षियों की अचानक हो रही मौत के मद्देनजर मत्स्य आखेट पर भी अस्थायी तौर पर प्रतिबंध लगाने के आदेश आए हैं. वन्यजीव प्राणी विभाग के डीएफओ राहुल रहाणे ने बताया कि पौंग झील के 1410 क्षेत्र में सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगा दी है.

ये भी पढ़ें-साइबर अपराधियों का नया पैंतरा, आधार कार्ड और पैन कार्ड वेरिफिकेशन से लोगों को बना रहे ठगी शिकार

Last Updated : Jan 4, 2021, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details