धर्मशाला: भाजपा ने प्रदेश में सदस्यता अभियान शुरू करते हुए सदस्यता में 20 फीसदी वृद्धि करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. प्रदेश में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के लिए भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष व केसीसी बैंक के चेयरमैन डॉ. राजीव भारद्वाज सहित तमाम नेताओं को प्रदेश में सदस्यता अभियान के देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
BJP ने शुरू किया सदस्यता अभियान, इतना रखा गया है लक्ष्य - जेपी नड्डा
भाजपा ने प्रदेश में सदस्यता अभियान शुरू करते हुए सदस्यता में 20 फीसदी वृद्धि करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. प्रदेश में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के लिए भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष व केसीसी बैंक के चेयरमैन डॉ. राजीव भारद्वाज को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
केंद्रीय नेतृत्व ने डॉ. राजीव भारद्वाज को सदस्यता अभियान का प्रदेश सह-प्रमुख बनाया है. सदस्यता अभियान के प्रदेश सह-प्रमुख डॉ. राजीव भारद्वाज ने बताया कि सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय संयोजक मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बैठक की अध्यक्षता की थी.
डॉ. राजीव भारद्वाज ने बताया कि बैठक में सदस्यता अभियान को गंभीरता से चलाने के निर्देश सभी पदाधिकारियों को दे दिए गए हैं. प्रदेश में भाजपा ने पार्टी की सदस्यता में 20 फीसदी का इजाफा करने का निर्णय लिया, तो उपस्थित पदाधिकारियों ने इससे 3 गुणा अधिक सदस्यता करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक विजय को लेकर पार्टी लाइन तोड़कर भाजपा में आना चाहते हैं, जिसके लिए सदस्यता अभियान जोरों से शुरू किया जा रहा है.