हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नागपुर में शुरू हुआ ABVP का 66वां राष्ट्रीय अधिवेशन, कांगड़ा से जुड़े सैकड़ों छात्र - ABVP Kangra joined national convention

एबीवीपी कागड़ा के कार्यकर्ता नागपुर में शुरू हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में वचुर्अल माध्यम से जुड़े. इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कांगड़ा विभाग संयोजक डॉ. प्रदीप कुमार ने कहा कि एबीवीपी का 66वां राष्ट्रीय अधिवेशन नागपुर में हो रहा है. डॉ. प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रदेशभर से इस राष्ट्रीय अधिवेशन में लगभग एक लाख एबीवीपी कार्यकर्ता जुड़े हैं.

ABVP Kangra Program
ABVP Kangra Program

By

Published : Dec 25, 2020, 11:07 PM IST

धर्मशाला: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के शुक्रवार से नागपुर में शुरू हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में वचुर्अल माध्यम से देश भर के लाखों एबीवीपी कार्यकर्ता जुड़े. देश भर में विभिन्न स्थानों पर इसके लिए स्थान चिन्हित किए गए थे. राष्ट्रीय अधिवेशन के चलते धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कांगड़ा विभाग संयोजक डॉ. प्रदीप कुमार ने कहा कि एबीवीपी का 66वां राष्ट्रीय अधिवेशन नागपुर में हो रहा है. 1948 से लगातार एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन होते रहे हैं. डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि अधिवेशन के दौरान एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, महामंत्री व राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चयन होता है. वहीं पूरे साल की गतिविधियों पर चर्चा कर रिपोर्ट लोगों के सामने रखी जाती है.

वीडियो.

50 से अधिक स्थानों से करीब एक लाख एबीवीपी कार्यकर्ता जुड़े

डॉ. प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रदेशभर में राष्ट्रीय अधिवेशन में 50 से अधिक स्थानों से लगभग एक लाख एबीवीपी कार्यकर्ता जुड़े हैं. पहले जो राष्ट्रीय अधिवेशन होते थे, वहां चयनित कार्यकर्ता ही जा पाते थे, लेकिन इस बार वचुर्अल माध्यम से हर कार्यकर्ता इस अधिवेशन से जुड़ पाया है.

वचुर्अल माध्यम से जुड़े लाखों कार्यकर्ता

डॉ. प्रदीप कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन में सामान्यता 5 से 10 हजार की उपस्थिति रहती है, लेकिन वचुर्अल माध्यम से लाखों कार्यकर्ताओं को इस अधिवेशन में शामिल होने का अवसर मिला है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर सुरेश कुमार सोनी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह उनके लिए खुशी का विषय है कि कोरोना काल में भी एबीवीपी ने वचुर्अल माध्यम से अपनी गतिविधियों को जारी रखा है.

26 दिसंबर को सम्मेलन में नितिन गडकरी होंगे उपस्थित

बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 25 और 26 दिसंबर को हो रहे राष्ट्रीय सम्मेलन में नई शिक्षा नीति (एनईपी), कृषि कानूनों, आत्मनिर्भर भारत और कोविड-19 महामारी पर चर्चा होगी. इस सम्मेलन में देशभर के 1.5 लाख एबीवीपी कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे और सम्मेलन का उद्घाटन नागपुर के रेशमीबाग स्थित डॉ. हेडगेवार स्मारक स्मृति मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के महासचिव भैयाजी जोशी ने किया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी 26 दिसंबर को इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.

ये भी पढ़ें-साइना नेहवाल को एकेडमी के लिए 52 कनाल भूमि आवंटित करने पर क्यों उठने लगे सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details