धर्मशाला: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के शुक्रवार से नागपुर में शुरू हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में वचुर्अल माध्यम से देश भर के लाखों एबीवीपी कार्यकर्ता जुड़े. देश भर में विभिन्न स्थानों पर इसके लिए स्थान चिन्हित किए गए थे. राष्ट्रीय अधिवेशन के चलते धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कांगड़ा विभाग संयोजक डॉ. प्रदीप कुमार ने कहा कि एबीवीपी का 66वां राष्ट्रीय अधिवेशन नागपुर में हो रहा है. 1948 से लगातार एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन होते रहे हैं. डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि अधिवेशन के दौरान एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, महामंत्री व राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चयन होता है. वहीं पूरे साल की गतिविधियों पर चर्चा कर रिपोर्ट लोगों के सामने रखी जाती है.
50 से अधिक स्थानों से करीब एक लाख एबीवीपी कार्यकर्ता जुड़े
डॉ. प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रदेशभर में राष्ट्रीय अधिवेशन में 50 से अधिक स्थानों से लगभग एक लाख एबीवीपी कार्यकर्ता जुड़े हैं. पहले जो राष्ट्रीय अधिवेशन होते थे, वहां चयनित कार्यकर्ता ही जा पाते थे, लेकिन इस बार वचुर्अल माध्यम से हर कार्यकर्ता इस अधिवेशन से जुड़ पाया है.