धर्मशाला: एमएसएमई इकाईयों से सम्बन्धित मुद्दों के समाधान एवं वित्तिय (Meeting organized by RBI in Palampur) साक्षरता के प्रसार के उद्देश्य से भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा कांगड़ा जिले के पालमपुर के टाउन हॉल में शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में रिजर्व बैंक के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों को बैकिंग सुविधाओं के प्रति जागरूक करना, उनके समक्ष आ रही कठिनाईयों के बारे में जानकारी प्राप्त कर निवारण की और अग्रसर होना एवं बैंक वित्त से सम्बन्धित मुद्दों पर सार्थक चर्चा (Meeting on banking issues Palampur) करना है.
इसके अतिरिक्त, इस कार्यक्रम का उद्देश्य उद्यमियों को भारतीय रिजर्व बैंक एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करना एवं एमएसएमई उद्यमियों एवं विभिन्न हितधारकों के मध्य द्विपक्षीय संवाद स्थापित करना है. उन्होंने यह भी बताया कि एमएसएमई इकाईयों का देश की (Meeting on MSME issues in Palampur) अर्थव्यवस्था में तथा रोजगार प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान को ध्यान में रखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक इनकी कठिनाईयों के निवारण हेतू कटिबद्ध है.
इसके अतिरिक्त उन्होंने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों को उचित प्रशिक्षण एवं बैंकों से जुड़ने के लिए बैंकों से आह्वान किया ताकि हिमाचल प्रदेश में लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा दिया जा सके. कार्यक्रम के दौरान एमएसएमई उद्यमियों के लिए सरकार, भारतीय रिजर्व बैंक व वाणिज्यिक बैंकों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व नवीनतम दिशा-निर्देशों की जानकारी प्रदान करने हेतू सत्र भी अयोजित किये गये.