ज्वालामुखी: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर के परिसर में बुधवार को ज्वालामुखी एवं सहायक मंदिर आयुक्त अंकुश शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. मीटिंग में मंदिर अधिकारी व तहसीलदार जगदीश शर्मा, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी कंचन बाला, खंड चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार, नायब तहसीलदार अभिराय ठाकुर सहित दुकानदारों व पुजारी वर्ग ने हिस्सा लिया.
बैठक में 10 सितंबर को प्रदेश के मंदिरों को खोले जाने के लिए की जाने वाली तैयारियों पर चर्चा हुई और निर्णय लिया गया कि सरकार व जिला प्रशासन की ओर से जो निर्णय लिए जाएंगे. उसी के आधार पर भक्तों को दर्शन करवाए जाएंगे. हालांकि मुख्य मंदिर के गर्भ गृह में किसी भी भक्तों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. साथ ही भक्तों को पास बनाकर ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा और मंदिर को समय-समय पर सेनिटाइज किया गया जाएगा.