धर्मशालाः कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए धर्मशाला में प्रशासन की ओर से गुटखा, पान मसाला व च्यूंगम खाने और साथ ही सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर बैन लगाया गया है. नगर निगम धर्मशाला के आयुक्त ने हिमाचल प्रदेश नगर निगम एक्ट, 1994 के तहत नगर निगम क्षेत्र धर्मशाला में ये प्रतिबंध लगाया है.
इसके साथ ही क्षेत्र में शराब की बिक्री भी पूरी तरह से बंद रहेगी. नगर निगम धर्मशाला के आयुक्त ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि थूकने से कोरोना का संक्रमण फैलने की ज्यादा संभावना होती है, ऐसे में थूकने पर पूरे तरीके से प्रतिबंध होगा.