हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मशाला में प्रथम नागरिक की होगी ताजपोशी, भाजपा व कांग्रेस पार्टी पेश करेगी दावा - धर्मशाला नगर निगम चुनाव

महापौर व उप महापौर को लेकर आज भाजपा व कांग्रेस पार्टी अपना-अपना दावा पेश करेगी. नगर निगम धर्मशाला पर किसका कब्जा रहता है. यह आज साफ हो जाएगा. नवनिर्वाचित पार्षदों को मिनी सचिवालय के कैबिनेट हॉल में सुबह 11:00 बजे शपथ दिलवाई जाएगी. शपथ समारोह के बाद महापौर और उपमहापौर का चुनाव करवाया जाएगा.

धर्मशाला नगर निगम
धर्मशाला नगर निगम

By

Published : Apr 13, 2021, 7:35 AM IST

धर्मशालाःनगर निगम धर्मशाला के महापौर व उपमहापौर को लेकर आज यानि 13 अप्रैल के दिन भाजपा व कांग्रेस पार्टी अपना अपना दावा पेश करेगी. भाजपा ने कहा है कि महापौर और उपमहापौर के लिए उनके पास पूर्ण बहुमत है, जबकि कांग्रेस ने भी महापौर व उपमहापौर के लिए अपना दावा रखने का ऐलान किया है.

महापौर और उप महापौर का चुनाव आज

नगर निगम धर्मशाला पर किसका कब्जा रहता है. यह आज साफ हो जाएगा. नवनिर्वाचित पार्षदों को मिनी सचिवालय के कैबिनेट हॉल में सुबह 11:00 बजे शपथ दिलवाई जाएगी. शपथ समारोह के बाद महापौर और उपमहापौर का चुनाव करवाया जाएगा.

ओंकार नेहरिया को मिल सकती है महापौर जिम्मेदारी

भाजपा की बात करें तो भाजपा से प्रत्याशी ओंकार नेहरिया का महापौर के पद पर आसीन होना लगभग तय माना जा रहा है, क्योंकि ओंकार नेहरिया इससे पहले भी नगर निगम धर्मशाला में उप महापौर के पद पर रहकर कार्य कर चुके हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि भाजपा की ओर से ओंकार नेहरिया को महापौर के पद की जिम्मेदारी मिल सकती है.

ब्राह्मण कल्याण सभा ने रखी अपनी मांग

हालांकि, महापौर पद के लिए ब्राह्मण कल्याण सभा ने भी भाजपा के समक्ष अपनी यह मांग रखी है कि महापौर पद किसी ब्राह्मण प्रत्याशी के हवाले ही किया जाए. जिसका सीधा इशारा वार्ड नंबर 7 से जीती भाजपा की उम्मीदवार संतोष शर्मा की ओर है.

भाजपा को 3 आजाद उम्मीदवारों का समर्थन

महापौर पद को लेकर यहां पर अगर भाजपा ब्राह्मण कल्याण सभा की मांग को अनदेखा करती है तो इस चुनाव में भाजपा की परेशानियां बढ़ सकती हैं. अब ऐसे में यह देखना रोचक रहेगा कि आखिरकार उप महापौर व महापौर के चुनाव में भाजपा किसे चुनती है. भाजपा को पूर्ण बहुमत के लिए 3 आजाद उम्मीदवारों ने भी अपना समर्थन दिया है. ऐसे में उनकी नजर भी महापौर वह उपमहापौर पद पर

महापौर व उपमहापौर की ताजपोशी के लिए कांग्रेस का दावा

कांग्रेस की बात करें कांग्रेस ने भी महापौर व उपमहापौर की ताजपोशी को लेकर अपना दावा रखने की बात कही है. हालांकि, इसके लिए कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत नहीं है, लेकिन देखना होगा आज के दिन कांग्रेस क्या करती है.

ये भी पढ़ेंःनूरपुर को जिला बनाने के बाद ही मैं चुनावों में वोट मांगने आऊंगा: राकेश पठानिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details