पालमपुर: अरुणाचल प्रदेश में हिमस्खलन की चपेट में शहीद हुए उपमंडल बैजनाथ के शहीद राकेश कपूर का उनके गांव महेशगढ़ में पूरे सैनिक व राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीद राकेश की पार्थिव देह बैजनाथ में उनके गांव पहुंची तो हर आंख नम थी. शहीद की पत्नी ने दुल्हन के वेश में वीर सैनिक को अंतिम प्रणाम किया. उस समय वहां मौजूद हर इन्सान का दिल डूब से रहा था. माहौल बहुत ही पीड़ा से भर गया था. शहीद के चचेरे भाई शहीद की चिता को मुखाग्नि दी.
अरुणाचल प्रदेश में हिमस्खलन की चपेट में आकर शहीद हुए उपमंडल बैजनाथ के कंदराल पंचायत के महेशगढ़ गांव के राकेश कपूर का पार्थिव शरीर शनिवार चौथे दिन पहुंचा. राकेश कपूर की शहादत के बाद उनके पैतृक गांव में (Kangra Jawan Martyred in Arunachal) माहौल गमगीन है. शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों की संख्या में लोग उनके पैतृक गांव पहुंचे थे.
सरकार की ओर से मंत्री राकेश पठानिया, बैजनाथ के विधायक मुल्ख राज प्रेमी, भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. पठानकोट से सेना के वाहन में शहीद की पार्थिव देह उनके घर पहुंची तो पूरा घर चीखो पुकार से गूंज उठा. उनका चीखो पुकार सुनकर हर किसी की आंखें नम हो गई.
वहीं, मंत्री राकेश पठानिया, बैजनाथ के विधायक मुल्ख राज प्रेमी, भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की. इसके उपरांत शहीद के चचेरे भाई ने शहीद की चिता को मुखाग्नि दी. इस अवसर पर सेना के जवानों ने हवा में गोलियां दाग कर शहीद को अंतिम विदाई दी.