हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मशाला में आफत बनकर बरसी बारिश! कई घरों को पहुंचा नुकसान, सरकार से राहत की मांग

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. बारिश के चलते अचानक आई बाढ़ से कई घरों को नुकसान पहुंचा है. स्थानीय लोगों का कहना है बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों ने सरकार से राहत देने की मांग की है.

फोटो
फोटो

By

Published : Jul 13, 2021, 12:07 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 12:14 PM IST

धर्मशाला:कांगड़ा जिले में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. भारी बारिश के चलते जिला के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालत हैं. बारिश के चलते अचानक आई बाढ़ से कई घरों को नुकसान पहुंचा है. जिले के चैतरु गांव में एक मकान पानी के तेज बहाव में जमींदोज हो गया.

पानी के तेज बहाव से आस-पास के इलाकों में खतरा लगातार बढ़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है. घर का सारा सामान पानी में बह गया, बस किसी तरह हमारी जान बच गई है.

लोगों का कहना है बारिश के चलते हमें काफी परेशानी हो रही है. घर में कुछ भी सामान नहीं बचा है. बारिश ने यहां पर जमकर कहर बरपाया है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने सरकार से राहत देने की मांग की है.

वीडियो

बता दें कि कांगड़ा जिले के शाहपुर में सोमवार को लैंडस्लाइड से भारी नुकसान हुआ है. अब भी कई लोग लापता हैं. एनडीआरएफ की टीम ने गांव में रेस्क्यू अभियान चलाया है. बारिश के चलते अचानक आई बाढ़ के बाद कई घर पानी के तेज बहाव में बह गए.

जिला में भारी बारिश के चलते कई गांवों में संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं. कई सड़क मार्गों पर आवाजाही भी बाधित है. पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता सुशील डडवाल का कहना है कि बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है. कई सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं. सड़क के मरम्मत का काम चल रहा है. कई मार्गों पर आवाजाही बाधित है, जल्द ही उसे बहाल कर दिया जाएगा.

ये भी बढ़े: हिमाचल में बारिश का कहर! नदी-नाले उफान पर... हाईवे समेत कई संपर्क मार्गों पर आवाजाही बाधित

Last Updated : Jul 13, 2021, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details