हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नवरात्रि के पांचवे दिन श्री ज्वालामुखी मंदिर में भक्तों का लगा तांता, हजारों श्रद्धालुओं ने मां के किए दर्शन - श्री ज्वालामुखी मंदिर न्यूज

विश्व विख्यात शक्ति पीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में नवरात्रि पांचवें दिन हजारों श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. इसके अलावा षष्ठी, साप्तमी और अष्टमी को 24 घंटे ज्वालामुखी मंदिर भक्तों के लिए खुला रहेगा.

डिजाइन फोटो

By

Published : Oct 4, 2019, 8:28 AM IST

कांगड़ा: विश्व विख्यात शक्ति पीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में नवरात्रि पांचवें दिन हजारों श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. इसी बीच भक्तों की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए.

एसडीएम अंकुश शर्मा ने बताया की ज्वालामुखी मंदिर में चौथे नवरात्रों तक लाखों श्रद्धालुओं ने मां ज्वाला के दर्शन किए हैं. उन्होंने बताया कि पिछले तीन नवरात्रों में श्रद्धालुओं द्वारा 16,56,377 रुपये,14 ग्राम 500 मिलीग्राम सोना,1किलो 793 ग्राम चांदी मां को अर्पित की गई है. इसके अलावा विदेशी करेंसी के रूप में कनाडा के 20 डॉलर व ऑस्टेलिया के 10 डॉलर चढ़ाए गए हैं.

वीडियो

अंकुश शर्मा ने बताया की षष्ठी, साप्तमी और अष्टमी को 24 घंटे ज्वालामुखी मंदिर भक्तों के लिए खुला रहेगा. उन्होंने बताया कि भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में 53 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं.

बता दें कि शुक्रवार को नवरात्र का छठा दिन है. इस दिन मां स्कन्द की पूजा की जाती है. इनकी कृपा से मूढ़ भी ज्ञानी हो जाता है. स्कंद कुमार कार्तिकेय की माता के कारण इन्हें स्कंदमाता नाम से जाना जाता है. इनके विग्रह में भगवान स्कंद बालरूप में इनकी गोद में विराजित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details