हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांगड़ा के इन इलाकों में बाढ़ का कहर, घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों का रुख कर रहे लोग - Rain damage in Dharamshala

कांगड़ा जिले में मूसलाधार बारिश की वजह से बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. धर्मशाला के कई इलाकों को काफी नुकसान पहुंचा है. खड्ड में आई बाढ़ की वजह से कई घर जमींदोज हो गए तो कई कारें पानी में बह गईं. बाढ़ की स्थिति पैदा होने के बाद नदी और खड्ड के किनारे से लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों का रुख कर रहे हैं.

Many areas of Dharamshala affected due to floods
फोटो.

By

Published : Jul 12, 2021, 3:25 PM IST

Updated : Jul 12, 2021, 4:23 PM IST

धर्मशाला:कांगड़ा जिले में सुबह से हो रही बारिश से भारी नुकसान हुआ है. भागसूनाग में बदल फटने से कई गाड़ियां बह गईं. जिले की मांझी खड्ड में आए उफान से भी भारी नुकसान हुआ है. धर्मशाला को जाने वाले मार्ग में चैतड़ू से ऊपर तीन मंजिला दो मकान बाढ़ की चपेट में आकर बह गए. इसी तरह शिला चौक के पास भी एक भवन खड्ड में बह गया है.

सोमवार सुबह आठ बजे भारी बारिश के कारण मैक्लोडगंज के साथ भागसूनाग से ऊपर एक नाले ने अपना रुख बदल लिया. बाढ़ का पानी भागसूनाग मंदिर मार्ग पर स्थित पार्किंग की तरफ बह निकला. पार्किंग में मौजूद चार कारें और कई दोपहिया वाहन बह गए. इसके अलावा भागसूनाग स्कूल को भी काफी नुकसान हुआ है. पानी के बहाव के कारण वहां साथ लगते होटल भी पानी से भर गये.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में बारिश ने मचाई तबाही, नदी-नालों में बाढ़ के हालात

जिले के मांझी खड्ड से चैतड़ू में प्रवासी श्रमिकों की झुग्गियां भी बह गईं. वहीं, शिला स्कूल में पानी में पूरी तरह से भर गया है. इसी तरह बनेर और चरान खड्ड भी उफान पर है. आसपास के लोग भी अपने घरों को खाली कर सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं.

डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल ने राहत कार्यों के लिए निर्देश दिए हैं. प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गया है. विधायक विशाल नैहरिया और एसडीएम धर्मशाला हरीश गज्जू ने चैतड़ू पहुंचकर प्रभावित छह परिवारों को स्कूल में रहने की व्यवस्था करवाई है.

ये भी पढ़ें: बारिश का कहर! धर्मशाला में देखते ही देखते पानी की तेज धार में बह गईं गाड़ियां

Last Updated : Jul 12, 2021, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details