धर्मशाला:कांगड़ा जिले में सुबह से हो रही बारिश से भारी नुकसान हुआ है. भागसूनाग में बदल फटने से कई गाड़ियां बह गईं. जिले की मांझी खड्ड में आए उफान से भी भारी नुकसान हुआ है. धर्मशाला को जाने वाले मार्ग में चैतड़ू से ऊपर तीन मंजिला दो मकान बाढ़ की चपेट में आकर बह गए. इसी तरह शिला चौक के पास भी एक भवन खड्ड में बह गया है.
सोमवार सुबह आठ बजे भारी बारिश के कारण मैक्लोडगंज के साथ भागसूनाग से ऊपर एक नाले ने अपना रुख बदल लिया. बाढ़ का पानी भागसूनाग मंदिर मार्ग पर स्थित पार्किंग की तरफ बह निकला. पार्किंग में मौजूद चार कारें और कई दोपहिया वाहन बह गए. इसके अलावा भागसूनाग स्कूल को भी काफी नुकसान हुआ है. पानी के बहाव के कारण वहां साथ लगते होटल भी पानी से भर गये.
ये भी पढ़ें: धर्मशाला में बारिश ने मचाई तबाही, नदी-नालों में बाढ़ के हालात