कांगड़ाःफलों का राजा आम इस बार ऑन सीजन होने के बावजूद मौसम और कोरोना की दोहरी मार झेल रहा है. आम की सबसे अधिक पैदावार करने वाले जिला कांगड़ा के बागवानों के चेहरों पर इस वर्ष मायूसी दिखाई दे रही है. जिला के फतेहपुर, इंदौरा, नूरपुर, जवाली, नागाबाड़ी, बासा बजीरा सहित अन्य इलाकों में बड़े स्तर पर आम की पैदावार होती है.
इस बार ऑन सीजन है, लेकिन बागवानों को मौसम और कोरोना की दोहरी मार पड़ रही है. तूफान से आधी फसल को तबाह कर दिया और अब जो फसल बची है, उसे कोरोना वायरस की वजह से बाजार में बेचने में परेशानी आएगी.
वहीं, बागवान अमित पठानिया, विक्रम डढवाल ने बताया कि इस बार आम की पैदावार ठीक हुई है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से खरीददार नहीं मिल रहे है. दूसरी तरफ अगर लॉकडाउन ऐसे ही चलता रहा तो आम बगीचे में ही सड़ जाएगा. किसानों का कहना है कि सब्जी मंडी में भी आम के खरीददार कम मिलने से इस बार नुकसान होने की संभावना है. इनका कहना है कि दूसरे राज्यों में भी लॉकडाउन की वजह से इस बार आम बेचना मुश्किल हो जाएगा.