कांगड़ा: रामायण में रामसेतु का जिक्र हम सबको रोमांच से भर देता है. रामसेतु ऐसे पत्थरों से बनाया गया था जो पानी में तैर सकते थे. देवभूमि हिमाचल में कई बार ऐसी चौंकाने वाली घटनाओं के बारे में सुना और देखा गया है. ज्वालामुखी के अशोक कुमार को ऐसे पत्थर मिले हैं, जो पानी में तैर सकते हैं.
ज्वालामुखी में पानी में तैर रहे अलौकिक पत्थर, दूर-दूर से दर्शन के लिए पहुंच रहे लोग - jwalamukhi of kangra
तिनका पानी में तैरे तो हैरानी की कोई बात नहीं, लेकिन पत्थर पानी में तैर जाए तो हर कोई हैरत में होगा. कांगड़ा के ज्वालामुखी में एक ऐसा ही चमत्कारिक वाकया पेश आया है. ज्वालामुखी के वार्ड नंबर एक में रहने वाले अशोक कुमार का दावा है कि उसे खुदाई के दौरान चार हजार साल पुराने दो पत्थर मिले हैं. ये अलौकिक पत्थर पानी में तैरते हैं.
अशोक कुमार का कहना है कि जमीन को खोदते समय यह दो पत्थर उनके मजदूरों को मिले. मजदूरों ने बताया कि पहले सामान्य पत्थर समझकर इन्हें खुदाई वाले स्थान पर किनारे फेंक दिया गया था, लेकिन जब उन्होंने दूसरे दिन इन पत्थरों को देखा तो अलग ही अनुभूति का एहसास हुआ.
अशोक कुमार दोनों पत्थरों को अपने साथ घर ले आए और जब पंडित से पत्थरों की जांच करवाई, तो पंडित ने बताया कि पत्थर रामसेतु वाले पत्थर हैं. अशोक कुमार ने दोनों पत्थरों का वजन लगभग 6 किलो बताया. अशोक के परिवार ने दोनों पत्थरों को पूजा के स्थान पर एक पानी के भरे बर्तन में डालकर रख दिया है. अशोक का परिवार व ग्रामीण इसे दैवीय आशीर्वाद मानकर रोज भजन कीर्तन कर रहे हैं. भौगोलिक तर्कों से हटकर गांव वाले और अशोक का परिवार इन पत्थरों को रामसेतु का हिस्सा मान रहे हैं. इन पत्थरों के दर्शन करने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं व भगवान का आशीर्वाद मान रहे हैं.