ज्वालामुखी/कांगड़ा:नशे के खिलाफ हिमाचल प्रदेश में पुलिस की मुहिम रंग लाती नजर आ रही है. अनलॉक-2 में नशा तस्कर सक्रिय हो गए हैं तो वहीं पुलिस में नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह से सख्त है. इसी कड़ी में कांगड़ा जिला की ज्वालामुखी पुलिस ने चरस समेत 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. युवक से 65.70 ग्राम चरस बरामद की गई है. डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने मामले की पुष्टि की है.
युवक की पहचान अनुज कुमार निवासी गुम्मर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक बद्दी स्तिथ एक निजी कंपनी में काम करता है और कोरोना महामारी के चलते इन दिनों अपने घर पर ही रह रहा है.
बता दें कि मामला शुक्रवार दोपहर बाद गुम्मर का है, जब थाना प्रभारी मनोहर चोधरी के नेतृत्व में एएसआई बलदेव राज सिंह, हेड कॉन्स्टेबल यशपाल व उनकी पुलिस टीम पट्रोलिंग पर थी. इस दौरान गुम्मर के पास पैदल जा रहे युवक को रोककर उसके बारे में जा जानकारी मांगी गई तो युवक पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया. पुलिस ने डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज की मौजूदगी में युवक की तलाशी ली तो उसकी जेब से 65.70 ग्राम चरस बरामद की गई.
मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने की है. पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:खबर का असर: बच्चों की पढ़ाई के लिए गाय बेचने वाले कुलदीप को मिला योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन