धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) से पहले पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने आम आदमी पार्टी व कांग्रेस पार्टी पर सवाल उठाए हैं. मनकोटिया ने कहा सत्य, धर्म, ईमानदारी की भावना खत्म होती जा रही है. यही पार्टियों के पतन का कारण है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व सोनिया गांधी व उनका बेटा राहुल गांधी भी जमानत पर हैं और हिमाचल प्रदेश में पार्टी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह व उनका बेटा भी जमानत पर हैं. ऐसे में मेजर विजय सिंह मनकोटिया के पास कांग्रेस ज्वाइन करने का प्रस्ताव आ रहा है, क्या ऐसी पार्टी ज्वाइन करनी चाहिए.
गुरपतवंत पन्नू के समर्थन में केजरीवाल:उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियां सियासत की हैं. प्रदेश में पहले दो मुख्य पार्टियां थीं. लेकिन अब तीसरी पार्टी यानी आम आदमी पार्टी की भी प्रदेश में एंट्री हो गई है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट नहीं किया कि क्या वह खालिस्तान या भिंडरावाले का समर्थन करते हैं या नहीं. क्योंकि तीन दिन पहले ही गुरपतवंत पन्नू ने कनाडा में जनमत करवाया है. वहां पर सिख समुदाय के लोगों ने खालिस्तान का समर्थन किया है कि वह अलग राष्ट्र बनाएंगे. पन्नू कहता है कि केजरीवाल के साथ बात हो गई है. केजरीवाल को चुनाव के लिए फंड दिया गया है और आश्वासन लिया है कि खालिस्तान की मांग का समर्थन दिया जाएगा.
पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया. भेदभाव की राजनीति करते थे वीरभद्र: मनकोटिया ने कहा कि वह मैदान नहीं छोड़ेंगे और जरूर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वह किसी के दबाव में नहीं हैं और पूरी तरह से स्वतंत्र हैं. वे किसी पार्टी के अधीन नहीं हैं, जनता के नेता हैं. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिहं से उनका टकराव था और टकराव इसलिए था की वीरभद्र सिंह भेदभाव की राजनीति करते थे. कांगड़ा आज भी उसका नुकसान भुगत रहा (Major Vijay Mankotia) है. उन्होंने कांगड़ा की लीडरशिप ही खत्म कर दी. अब निचले हिमाचल में कोई बड़ा नेता नहीं रह गया है. उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं कि मेजर कांग्रेस में जा रहे हैं. लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं है.
आशा कुमारी पर साधा निशाना:मेजर ने डलहौजी की विधायक आशा कुमारी पर भी निशाना (Vijay Mankotia on Asha kumari) साधा. उन्होंने कहा कि इन पर 420 फ्रॉड के केस दर्ज हैं. जिसमे इनको एक साल की जेल हुई थी. लेकिन इन्होंने हाईकोर्ट में अपील की थी. जिस वजह से आज वह बेल पर बाहर हैं. मामला सरकारी जमीन से जुड़ा हुआ है. मेजर ने कहा की वीरभद्र की सरकार में कई घोटालें हुए हैं और उनको दबाने के लिए भी कई बार वीरभद्र सिंह की सरकार ने प्रयास किए. वीरभद्र ने मुझ पर 15 बार मानहानि का केस किया. लेकिन मैं हर बार इन सभी मामलों से निर्दोष पाया गया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा पर भी निशाना साध.
ये भी पढ़ें:Triund Trek Kangra: त्रियुंड की पहाड़ियों में फंसे 92 पर्यटकों का सुरक्षित रेस्क्यू